नई दिल्ली: जेएनयू पिछले कुछ दिन से छात्रों के विरोध प्रदर्शन की वजह से चर्चा में है. छात्र बढ़ी हुई हॉस्टल फीस के विरोध में हैं. हालांकि विरोध के बाद फीस बढ़ोत्तरी को आंशिक रूप से वापस लेने का फैसला किया गया, लेकिन छात्रों ने प्रदर्शन जारी रखा. इन सबके बीच अब कुलपति एम जगदीश कुमार ने एक वीडियो जारी किया है.
इस वीडियो के माध्यम से जेएनयू के कुलपति एम जगदीश कुमार ने छात्रों से अपील की है कि जल्द से जल्द क्लास में वापस जाएं. उन्होंने कहा कि जो छात्र स्ट्राइक नहीं कर रहे हैं, उनकी भी पढ़ाई पर इसका असर पड़ रहा है.
-
Academic activities have suffered greatly, students should end strike: JNU V-C
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/2l7MgotT48 pic.twitter.com/xRgLc70lGn
">Academic activities have suffered greatly, students should end strike: JNU V-C
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/2l7MgotT48 pic.twitter.com/xRgLc70lGnAcademic activities have suffered greatly, students should end strike: JNU V-C
— ANI Digital (@ani_digital) November 17, 2019
Read @ANI Story | https://t.co/2l7MgotT48 pic.twitter.com/xRgLc70lGn
उन्होंने कहा-
मुझे कई ई-मेल, मैसेजेस, छात्रों और उनके पेरेंट्स की तरफ से आए हैं. जिसमें एकेडमिक एक्टिविटीज को लेकर चिंता जताई गई है. हाल ही में नए हॉस्टल मैनुअल में छात्रों की मांगों को ध्यान में रखते हुए फीस को घटाया गया है. अगर फिर भी ये स्ट्राइक जारी रहती है तो इससे हजारों छात्रों के भविष्य पर असर पड़ेगा.
कुलपति ने छात्रों से अपील करते हुए कहा-
कल से नया हफ्ता शुरू हो रहा है. मैं अपील करता हूं कि कल से क्लासेस ज्वॉइन करें. दिसम्बर 12 से आपकी परीक्षाएं शुरू हो रही हैं. अगर आप क्लासेस ज्वॉइन नहीं करते हैं और परीक्षा नहीं देते हैं, तो इससे आपके भविष्य पर बुरा असर पड़ेगा.
कुलपति एम जगदीश कुमार ने छात्रों से कहा कि अगर आपको फिर भी कोई शिकायत है तो आप जेएनयू प्रशासन के अधिकारियों से बात कर सकते हैं.