नई दिल्ली: जेएनयू से एक बार फिर मारपीट का मामला सामने आया है. दरअसल 20 जनवरी की रात नर्मदा हॉस्टल के मेस में खाने को लेकर मारपीट हुई थी जिसका आरोप ABVP पर लगा है. जिसके बाद से जेएनयू प्रशासन की ओर से अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई.
ABVP के पर लगा मारपीट का आरोप
JNU कैंपस में जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय छात्र संघ (जेएनयूएसयू) की तरफ से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का पुतला जलाया गया. आरोप है कि 20 जनवरी को जेएनयू के छात्र ने कैंपस के ही एक छात्र को पीटा था. जिसके देखते हुए लेफ्ट समर्थक छात्रों ने एबीवीपी का पुतला जलाया और उन पर आरोप लगाया कि एक धर्म विशेष छात्रों को एबीवीपी के लोग टारगेट करते हैं उनको फिर पीटते है.
पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई करें
छात्रों की मांग है कि दिल्ली पुलिस इस पूरे मामले की कार्रवाई करें. छात्रों ने कहा कि उन्हें जेएनयू प्रशासन से कोई उम्मीद नहीं है.
कैंपस में राइट और लेफ्ट में झगड़ा
20 जनवरी को छात्रों में हुए झगड़े को लेकर जिस छात्र पर आरोप लगाया गया गया है वे पहले ही बता चुका है कि उस पर झूठा आरोप लगाया जा रहा है. कैंपस में राइट और लेफ्ट को लेकर झगड़ा लगातार जारी है. लिहाजा जेएनयूएसयू के छात्रों ने एबीवीपी के जिस छात्र पर आरोप लगाया है उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.