नई दिल्लीः बेटी से मिलने रात 10 बजे पंजाब के लुधियाना शहर के लिए परिवार रवाना हुआ. रात करीब 2 बजे बदमाशों ने घर में सेंध लगाकर करीब 40 लाख रुपये की ज्वेलरी चोरी कर ली. वारदात को अंजाम देने वाले बदमाश सीसीटीवी कैमरे में कैद हुए हैं, जो घर का मैन गेट का ताला तोड़कर घर के भीतर जाते हुए दिख रहे हैं.
चारों बदमाश कार में सवार होकर वारदात को अंजाम देने आए थे. नेब सराय थाना इलाके के खानपुर के इस केस में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. वह अब सीसीटीवी के आधार पर बदमाशों की तलाश में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक, देवेंद्र भल्ला परिवार समेत खानपुर के देवली रोड स्थित जवाहर पार्क में परिवार समेत रहते हैं. उनकी प्लास्टिक के सामान की दुकान है. वह मंगलवार रात करीब 10 बजे परिवार समेत अपनी बेटी के घर पंजाब लुधियान के लिए रवाना हुए.
जाने से पहले घर के सभी कमरों और मैन गेट पर ताला लगाकर गए थे. बुधवार सुबह करीब 9 बजे उनके पड़ोसी ने कॉल करके बताया कि उनके घर के सभी ताले टूटे पड़े हैं और सभी कमरों का सामान बिखरा पड़ा है.
वह लुधियाना से दिल्ली के लिए रवाना हुए और शाम करीब 4 बजे दिल्ली पहुंच गए. उन्होंने घर में चेक किया तो डायमंड, गोल्ड और सिल्वर की करीब 40 लाख रुपये की ज्वेलरी गायब थी. गली में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज चेक की, तो उसमें 29-30 सितंबर की रात करीब 2 बजे एक कार घर के आगे रुकती है.
दो लड़के कार से उतरते हैं और मैन गेट का ताला तोड़कर भीतर घुसते हैं. इसके बाद तीसरा शख्स भीतर जाता है और चौथा कार को आगे ले जाते हैं. कुछ देर बाद वारदात को अंजाम देकर चारों फरार हो जाते हैं.