नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया में लंबे इंतजार के बाद वाइस चांसलर की नियुक्ति हुई. बता दें कि नई वाइस चांसलर की नियुक्ति के बाद जामिया मिल्लिया इस्लामिया दिल्ली का पहला ऐसा विश्वविद्यालय बन गया, जहां पर चांसलर और वाइस चांसलर के रूप में किसी महिला की नियुक्ति की गई है.
फोटो हुई वायरल
शुक्रवार को जामिया के वाइस चांसलर के तौर पर प्रोफेसर नजमा अख्तर ने कार्यभार संभाला. बतौर महिला वाइस चांसलर के तौर पर कार्यभार संभालने के बाद चारों तरफ से बधाइयों का सिलसिला चल पड़ा, तो दूसरी ओर सोशल मीडिया पर उनकी आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार से हुई मुलाकात को लेकर एक फोटो वायरल हो रही है.
लोगों की आ रही प्रतिक्रिया
बता दें कि जामिया की नवनियुक्त वाइस चांसलर प्रोफेसर नजमा अख्तर की आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार से हुई मुलाकात की फोटो वायरल हो रही है. वहीं उनकी आरएसएस के नेता से हुई मुलाकात को लेकर पूर्व मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. एस.वाई कुरैशी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'जामिया मिल्लिया इस्लामिया के नए वीसी प्रो. नजमा अख्तर को आरएसएस के वरिष्ठ नेता इंद्रेश कुमार का आशीर्वाद मिला.
वो कहते हैं कि एक तस्वीर हजार शब्द बयां करती है'. उनके इस ट्वीट पर लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी आ रही है.