नई दिल्ली: जामिया मिल्लिया इस्लामिया की एकेडमिक काउंसिल की बैठक गूगल मीट के जरिए हुई. यह बैठक 4 घंटे लंबी चली, जिसमें कोविड-19 की वजह से शैक्षिक गतिविधियों में हुए व्यावधान और यूजीसी के जरिये जारी किए गए नियमों को लेकर चर्चा की गई. इस दौरान यह फैसला किया गया कि ऑनलाइन क्लासेज अब 30 अप्रैल की जगह 31 मई तक जारी रहेंगे. साथ ही 1 से 31 जुलाई के बीच सिर्फ फाइनल ईयर के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा आयोजित होगी, जबकि 15 जून से 30 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेंगे.
बैठक में यह फैसला लिया गया कि यूजीसी के जरिये जारी किये गए सभी दिशानिर्देशों को पूरी तरह से अपनाया जाएगा. जिसके तहत कुछ विशेष निर्णय लिए गए. इस बैठक में यह फैसला लिया गया कि ऑनलाइन क्लास जिसे 30 अप्रैल 2020 तक आयोजित करने की बात चल रही थी, उसे अब 31 मई 2020 तक जारी रखा जाएगा. इसके अलावा असाइनमेंट जमा करने की तारीख भी बढ़ाकर 5 जून 2020 कर दी गई है. साथ ही 15-30 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी जाएंगी.
फाइनल ईयर के छात्रों की ऑफलाइन परीक्षा
अकादमिक काउंसिल की इस बैठक में यह भी निर्णय लिया गया है कि फाइनल ईयर के छात्रों की परीक्षा 1 से 31 जुलाई के बीच विश्वविद्यालय में ऑफलाइन आयोजित की जाएंगी. इसके लिए सभी छात्रों से कहा गया है कि वह जल्द से जल्द ऑनलाइन परीक्षा फॉर्म जमा करें. इसके अलावा शिक्षकों को भी निर्देश दिया गया है कि वह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक की वेबसाइट पर 15 जून 2020 तक असाइनमेंट के मार्क्स और इंटरनल असेसमेंट के मार्क्स अपलोड कर दें.
1 सितंबर से शुरू होगा शैक्षणिक सत्र
इसके अलावा शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए आवेदन की तारीख 31 मई 2020 तक बढ़ा दी गई है. वहीं विभिन्न कोर्सेज में दाखिले प्रवेश परीक्षा के आधार पर होंगे और यह प्रवेश परीक्षाएं 1 अगस्त से शुरू हो जाएंगी. जबकि नया शैक्षणिक सत्र 1 सितंबर 2020 से शुरू होगा. वहीं इस बैठक के दौरान यह भी निर्णय लिया गया है कि नियमित छात्रों के लिए विश्वविद्यालय 1 अगस्त 2020 से ही खोल दिया जाएगा और क्लास पहले की तरह शुरू हो जाएगी.
पहली बार हुई ऑनलाइन मीटिंग
गूगल मीट के जरिए 4 घंटे लंबी चली यह मीटिंग विश्वविद्यालय के इतिहास में पहली ऑनलाइन बैठक थी. इस बैठक में जामिया की कुलपति प्रोफेसर नजमा अख्तर के साथ रजिस्ट्रार एपी सिद्दीकी सहित परिषद के अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया.