नई दिल्ली: कोरोना महामारी से निपटने के लिए हर क्षेत्र में अलग-अलग कदम उठाए जा रहे हैं. इसी के मद्देनजर आर के पुरम इलाके में यहां के एक आरडब्लूए के अध्यक्ष ने खुद को यमराज बनाया और पूरे इलाके में ये मैसेज पहुंचाने की कोशिश की कि क्षेत्र के निवासी कोरोना को लेकर जो गाइडलाइंस हैं उसका पालन करें वरना यमराज आएगा और उनके प्राणों को हर लेगा. इस अनोखे प्रयास में दिल्ली पुलिस भी स्थानीय लोगों की मदद कर रही है.
यमराज बन दिया मैसेज
आर के पुरम इलाके में यहां के आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट ने खुद यमराज का गेटअप किया है और इलाके की गली-गली और हर मार्केट में घूम कर कोरोना बीमारी से लड़ने में लोगों के मदद की अपील कर रहे हैं. इस सार्थक प्रयास में स्थानीय दिल्ली पुलिस की टीम भी बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है और इस यमराज को पूरे इलाके में कोरोना के मैसेज को लोगों तक पहुंचा रही है.
लोग RWA को दे रहे बधाई
कोरोना महामारी से इस लड़ाई में हर कोई अपने-अपने स्तर पर मदद कर रहा है. यमराज का यह मैसेज भले ही लोगों तक पहुंचाने के लिए एक दूसरे तरह का जरिया है लेकिन सच्चाई यही है कि मौत से अगर जीतना है तो एहतियात बरतने होंगे. इलाके भर के लोग इस सार्थक प्रयास के लिए आरडब्ल्यूए के लोगों को बधाई दे रहे हैं.
देश में लगभग एक महीने से ज्यादा लॉकडाउन होने के बावजूद कोरोना संक्रमण रुकने का नाम नहीं ले रहा. इसका एक कारण कुछ लोगों द्वारा लॉकडाउन का पालन ना करना भी है. ऐसे ही लोगों को नसीहत देने के लिए खुद RWA के प्रेजिडेंट को यमराज का रूप धारण करना पड़ा और लोगों को सन्देश देना पड़ा. उम्मीद है लोग इस मैसेज को मानेंगे और घर से बाहर नहीं निकलेंगे.