नई दिल्लीः कनाडा से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शादी समारोह में आए एक दंपति का ट्रेन में 20 लाख के गहनों से भरा बैग छूट गया. दंपति कनाडा जाने के लिए गाजीपुर से सुहेलदेव एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी एसी कोच में आनंद विहार पहुंचा और उन्हें ट्रेन में बैग छूटने का पता नहीं चला. दंपती कनाडा के लिए निकल गए. आरपीएफ ने कड़ी मेंहनत कर दंपति के स्वजन का पता निकाला और उन्हें गहनों से भरा बैग वापस कर दिया.
जानकारी के अनुसार आरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को कोच संख्या HA1 के B केबिन में एक लावारिस बैग मिला. जिसकी जांच करने के बाद बैग से कई कीमती आभूषण मिले जिसमें एक गले का नेकलेस 4 सोने के कंगन सोने का मांग टीका, इयररिंग समेत अन्य कीमती सामान बैक के अंदर से मिला. सभी कीमती सामान को बैग के अंदर रखकर उनकी वीडियो ग्राफी कर सुरक्षित बैग को सील कर दिया गया.
- यह भी पढ़ें-दिल्ली में बड़ा ट्रेन हादसा: मालगाड़ी के 13 डब्बे पटरी से उतरे, जान-माल की कोई हानि नहीं...
आरक्षण सूची से पता किया नाम: आनंद विहार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रोहित कुमार व उनकी पत्नी अमृता सिंह कनाड़ा में रहते हैं. वह अपने छोटे बच्चे के साथ गाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे. रविवार को वह कनाड़ा वापस जाने के लिए सुहेलदेव एक्सप्रेस से गाजीपुर से आनंद विहार पहुंचे थे. ट्रेन से निकलते वक्त वह ट्रेन में ही अपना गहनों से भरा बैग भूल गए. वहीं बैग मिलने के बाद रिजर्वेशन फार्म से यात्री का नंबर निकाला गया. रोहित से संपर्क किया गया. उसके कहे अनुसार गहनों से भरा बैग उसके भाई को वापस कर दिया गया.