ETV Bharat / state

दिल्ली में आरपीएफ जवानों ने पेश की ईमानदारी की मिसाल, ट्रेन में छूटे गहनों से भरा बैग लौटाया - आनंद विहार में ट्रेन में मिला 20 लाख रुपये के जेवर

RPF constable returns bag with jewellery in Delhi: दिल्ली में आरपीएफ जवान के ईमानदारी की प्रशंसा हो रही है. दरअसल, कनाडा जाने के लिए गाजीपुर से आनंद विहार पहुंचे एक यात्री का बैग ट्रेन में ही छूट गया. बैग में 20 लाख के गहने थे. आरपीएफ ने यात्री का पता कर उसके परिजनों को बैग लौटाया.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 5, 2023, 7:48 AM IST

नई दिल्लीः कनाडा से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शादी समारोह में आए एक दंपति का ट्रेन में 20 लाख के गहनों से भरा बैग छूट गया. दंपति कनाडा जाने के लिए गाजीपुर से सुहेलदेव एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी एसी कोच में आनंद विहार पहुंचा और उन्हें ट्रेन में बैग छूटने का पता नहीं चला. दंपती कनाडा के लिए निकल गए. आरपीएफ ने कड़ी मेंहनत कर दंपति के स्वजन का पता निकाला और उन्हें गहनों से भरा बैग वापस कर दिया.

जानकारी के अनुसार आरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को कोच संख्या HA1 के B केबिन में एक लावारिस बैग मिला. जिसकी जांच करने के बाद बैग से कई कीमती आभूषण मिले जिसमें एक गले का नेकलेस 4 सोने के कंगन सोने का मांग टीका, इयररिंग समेत अन्य कीमती सामान बैक के अंदर से मिला. सभी कीमती सामान को बैग के अंदर रखकर उनकी वीडियो ग्राफी कर सुरक्षित बैग को सील कर दिया गया.

आरक्षण सूची से पता किया नाम: आनंद विहार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रोहित कुमार व उनकी पत्नी अमृता सिंह कनाड़ा में रहते हैं. वह अपने छोटे बच्चे के साथ गाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे. रविवार को वह कनाड़ा वापस जाने के लिए सुहेलदेव एक्सप्रेस से गाजीपुर से आनंद विहार पहुंचे थे. ट्रेन से निकलते वक्त वह ट्रेन में ही अपना गहनों से भरा बैग भूल गए. वहीं बैग मिलने के बाद रिजर्वेशन फार्म से यात्री का नंबर निकाला गया. रोहित से संपर्क किया गया. उसके कहे अनुसार गहनों से भरा बैग उसके भाई को वापस कर दिया गया.

नई दिल्लीः कनाडा से उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में शादी समारोह में आए एक दंपति का ट्रेन में 20 लाख के गहनों से भरा बैग छूट गया. दंपति कनाडा जाने के लिए गाजीपुर से सुहेलदेव एक्सप्रेस के प्रथम श्रेणी एसी कोच में आनंद विहार पहुंचा और उन्हें ट्रेन में बैग छूटने का पता नहीं चला. दंपती कनाडा के लिए निकल गए. आरपीएफ ने कड़ी मेंहनत कर दंपति के स्वजन का पता निकाला और उन्हें गहनों से भरा बैग वापस कर दिया.

जानकारी के अनुसार आरपीएफ में तैनात सब इंस्पेक्टर पंकज कुमार को कोच संख्या HA1 के B केबिन में एक लावारिस बैग मिला. जिसकी जांच करने के बाद बैग से कई कीमती आभूषण मिले जिसमें एक गले का नेकलेस 4 सोने के कंगन सोने का मांग टीका, इयररिंग समेत अन्य कीमती सामान बैक के अंदर से मिला. सभी कीमती सामान को बैग के अंदर रखकर उनकी वीडियो ग्राफी कर सुरक्षित बैग को सील कर दिया गया.

आरक्षण सूची से पता किया नाम: आनंद विहार रेलवे स्टेशन के आरपीएफ प्रभारी निरीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि रोहित कुमार व उनकी पत्नी अमृता सिंह कनाड़ा में रहते हैं. वह अपने छोटे बच्चे के साथ गाजीपुर में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए भारत आए थे. रविवार को वह कनाड़ा वापस जाने के लिए सुहेलदेव एक्सप्रेस से गाजीपुर से आनंद विहार पहुंचे थे. ट्रेन से निकलते वक्त वह ट्रेन में ही अपना गहनों से भरा बैग भूल गए. वहीं बैग मिलने के बाद रिजर्वेशन फार्म से यात्री का नंबर निकाला गया. रोहित से संपर्क किया गया. उसके कहे अनुसार गहनों से भरा बैग उसके भाई को वापस कर दिया गया.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.