ETV Bharat / state

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गैंग गिरफ्तार, यूपी से दिल्ली में हथियारों की करते थे तस्करी - Supply of illegal arms in Delhi NCR region

दिल्ली पुलिस की स्पेशल स्टाफ टीम ने अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गैंग के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है. ये लोग उत्तर प्रदेश से दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में हथियारों की सप्लाई किया करते थे. इनके पास से 14 पिस्तौल और कारतूस बरामद की गई है.

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गैंग गिरफ्तार
अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गैंग गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 7:39 PM IST

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गैंग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 14 देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस्तकार, मुनकाद और रहीस के रूप में की गई है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के थाना किठौर जिला मेरठ के रहने वाले हैं. ये उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी जिला क्षेत्र में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति के सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने का काम सौंपा गया था.

टीम लगातार छानबीन और कार्य कर रही थी, इसी बीच 12 दिसंबर को एसआई मनोज कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के राधना निवासी अवैध हथियार सिंडिकेट का एक प्रमुख सदस्य g-block बस स्टैंड अंबेडकरनगर पर खरीदारों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के लिए आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने छापेमारी के लिए इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, एमबी रोड जी-ब्लॉक बस स्टैंड पीपल चौक अंबेडकर नगर के पास जाल बिछाया गया. रात करीब 8:40 बजे एक व्यक्ति बैग लेकर जी ब्लॉक बस स्टैंड अंबेडकर नगर की ओर आते देखा गया. गुप्त मुखबिर के इशारा करने पर उसे पकड़ लिया गया. बैग की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर के 5 अत्याधुनिक सिंगल शॉट देसी पिस्टल बरामद की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया भंडाफोड़

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ सशक्त अधिनियम के तहत अंबेडकर नगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की गई. बाद में आरोपी की निशानदेही पर उसके साथियों मनुवाद और रईस को भी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 9 अवैध देसी पिस्तौल बरामद की गई.

फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी सरकार ने खुलासा किया कि वह अवैध हथियारों का कारोबार करता है. वह अपने पिता के स्थान और उत्तर प्रदेश की कुरुक्षेत्र के आसपास के गांवों में कुछ हथियार निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं के संपर्क में आया और दिल्ली एनसीआर जैसे इलाकों में इन्हें बेचने लगा.

सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक दुकान से सेंधमारी के मामले में दो कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दुकान से चुराए गए चोरी के 10 मोबाइल फोन, 100 सिगरेट के पैकेट, पान मसाला के पैकेट अपराध में इस्तेमाल की स्कूटी को बरामद किया है. दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और कई दुकानों में इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाला गैंग गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम में दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में अवैध हथियारों की सप्लाई करने वाले एक गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 14 देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए हैं. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस्तकार, मुनकाद और रहीस के रूप में की गई है. तीनों आरोपी उत्तर प्रदेश के थाना किठौर जिला मेरठ के रहने वाले हैं. ये उत्तर प्रदेश से अवैध हथियार लाकर दिल्ली में सप्लाई करते थे.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिणी जिला क्षेत्र में हाल ही में हुई गोलीबारी की घटनाओं को ध्यान में रखते हुए स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से दिल्ली एनसीआर में अवैध हथियारों की आपूर्ति के सिंडिकेट का भंडाफोड़ करने का काम सौंपा गया था.

टीम लगातार छानबीन और कार्य कर रही थी, इसी बीच 12 दिसंबर को एसआई मनोज कुमार को एक गुप्त सूचना मिली कि उत्तर प्रदेश के राधना निवासी अवैध हथियार सिंडिकेट का एक प्रमुख सदस्य g-block बस स्टैंड अंबेडकरनगर पर खरीदारों को अवैध हथियारों की आपूर्ति करने के लिए आने वाला है. सूचना को वरिष्ठ अधिकारियों के साथ साझा किया गया, जिसके बाद एसीपी राजेश कुमार ने छापेमारी के लिए इंस्पेक्टर अतुल त्यागी के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया.

मिली जानकारी के अनुसार, एमबी रोड जी-ब्लॉक बस स्टैंड पीपल चौक अंबेडकर नगर के पास जाल बिछाया गया. रात करीब 8:40 बजे एक व्यक्ति बैग लेकर जी ब्लॉक बस स्टैंड अंबेडकर नगर की ओर आते देखा गया. गुप्त मुखबिर के इशारा करने पर उसे पकड़ लिया गया. बैग की तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 315 बोर के 5 अत्याधुनिक सिंगल शॉट देसी पिस्टल बरामद की गई.

ये भी पढ़ें: दिल्ली पुलिस ने अमेरिकी नागरिकों को ठगने वाले अंतरराष्ट्रीय गिरोह का किया भंडाफोड़

आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ सशक्त अधिनियम के तहत अंबेडकर नगर थाने में मामला दर्ज कर आगे की पूछताछ की गई. बाद में आरोपी की निशानदेही पर उसके साथियों मनुवाद और रईस को भी उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार कर लिया गया. उनके पास से 9 अवैध देसी पिस्तौल बरामद की गई.

फिलहाल इस मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ के दौरान आरोपी सरकार ने खुलासा किया कि वह अवैध हथियारों का कारोबार करता है. वह अपने पिता के स्थान और उत्तर प्रदेश की कुरुक्षेत्र के आसपास के गांवों में कुछ हथियार निर्माताओं और आपूर्तिकर्ताओं के संपर्क में आया और दिल्ली एनसीआर जैसे इलाकों में इन्हें बेचने लगा.

सेंधमारी कर चोरी करने वाले दो बदमाश गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के स्पेशल स्टाफ की टीम ने एक दुकान से सेंधमारी के मामले में दो कुख्यात चोर को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दुकान से चुराए गए चोरी के 10 मोबाइल फोन, 100 सिगरेट के पैकेट, पान मसाला के पैकेट अपराध में इस्तेमाल की स्कूटी को बरामद किया है. दोनों आरोपी नशे के आदी हैं और कई दुकानों में इन्होंने चोरी की घटना को अंजाम दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.