ETV Bharat / state

पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है मामला

कोरोना संक्रमित महिला के खिलाफ उसी के पति द्वारा एफआईआर दर्ज करवाने का मामले सामने आया है. महिला कोरोना संक्रमित होने के बाद एम्स से फरार हो गई थी. एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पत्नी अस्पताल से बिना बताए घर चली गई और वहां से मुरैना चली गई.

husband registered fir against his wife
ग्रेटर कैलाश संक्रमित महिला एफआईआर
author img

By

Published : Oct 22, 2020, 10:13 PM IST

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक कोरोना संक्रमित महिला के खिलाफ उसी के पति ने एफआईआर दर्ज करवाया है. पति ने कोरोना संक्रमित पत्नी के खिलाफ नियमों की अनदेखी करने से संबंधित शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक ग्रेटर कैलाश में रहने वाले पति इस मामले को पत्नी की गुमशुदगी से जोड़ने की कोशिश में जुटा था, लेकिन असली कहानी तब सामने आई, जब पुलिस को पता चला कि पत्नी कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली एम्स से मध्य प्रदेश के मुरैना तक घूमती रही.

पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर.

पति की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पत्नी अस्पताल से बिना बताए घर चली गई और घर में आइसोलेशन में रहने के बजाय इधर-उधर घूमती रही. पति की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश पुलिस ने सरकारी नियमों की अनदेखी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पति को बिना बताए अस्पताल से भागी

पति ने शिकायत में कहा है कि 18 अक्टूबर को उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई, तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच की गई. 19 अक्टूबर को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई. रिपोर्ट आने से पहले ही महिला का पति काम पर चले गए, वहीं रिपोर्ट की जानकारी मिलने पर वापस अस्पताल लौट गए.

वहां पहुंचकर पति ने पाया कि उनकी पत्नी अस्पताल में नहीं हैं. अस्पताल में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी उनकी पत्नी के बारे में जानकारी नहीं दी. इसके बाद वह पत्नी की तलाश करते हुए घर पहुंचे, तो पता चला कि वह घर आई थी, लेकिन वहां से भी जा चुकी थी. परेशान पति ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

पहुंच गई थी ससुराल

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि 20 वर्षीय महिला मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित अपने ससुराल जा पहुंची थी. संक्रमित महिला ने सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग करते हुए 300 किलोमीटर की दूरी तय की थी. डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर के मुताबिक शुरू में इसे गुमशुदगी का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन छानबीन करने पर असली मामला सामने आया.

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में एक कोरोना संक्रमित महिला के खिलाफ उसी के पति ने एफआईआर दर्ज करवाया है. पति ने कोरोना संक्रमित पत्नी के खिलाफ नियमों की अनदेखी करने से संबंधित शिकायत की थी. जानकारी के मुताबिक ग्रेटर कैलाश में रहने वाले पति इस मामले को पत्नी की गुमशुदगी से जोड़ने की कोशिश में जुटा था, लेकिन असली कहानी तब सामने आई, जब पुलिस को पता चला कि पत्नी कोरोना संक्रमित होने के बाद दिल्ली एम्स से मध्य प्रदेश के मुरैना तक घूमती रही.

पति ने पत्नी के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर.

पति की शिकायत पर दर्ज एफआईआर में आरोप लगाया गया है कि कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद पत्नी अस्पताल से बिना बताए घर चली गई और घर में आइसोलेशन में रहने के बजाय इधर-उधर घूमती रही. पति की शिकायत पर ग्रेटर कैलाश पुलिस ने सरकारी नियमों की अनदेखी से संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है.

पति को बिना बताए अस्पताल से भागी

पति ने शिकायत में कहा है कि 18 अक्टूबर को उनकी पत्नी की तबीयत खराब हुई, तो उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में कोरोना संक्रमण की जांच की गई. 19 अक्टूबर को आई रिपोर्ट में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो गई. रिपोर्ट आने से पहले ही महिला का पति काम पर चले गए, वहीं रिपोर्ट की जानकारी मिलने पर वापस अस्पताल लौट गए.

वहां पहुंचकर पति ने पाया कि उनकी पत्नी अस्पताल में नहीं हैं. अस्पताल में पूछताछ की, लेकिन किसी ने भी उनकी पत्नी के बारे में जानकारी नहीं दी. इसके बाद वह पत्नी की तलाश करते हुए घर पहुंचे, तो पता चला कि वह घर आई थी, लेकिन वहां से भी जा चुकी थी. परेशान पति ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई.

पहुंच गई थी ससुराल

मामले की जांच करते हुए पुलिस ने पाया कि 20 वर्षीय महिला मध्य प्रदेश के मुरैना स्थित अपने ससुराल जा पहुंची थी. संक्रमित महिला ने सार्वजनिक परिवहन सेवा का उपयोग करते हुए 300 किलोमीटर की दूरी तय की थी. डीसीपी साउथ अतुल ठाकुर के मुताबिक शुरू में इसे गुमशुदगी का रूप देने की कोशिश की गई, लेकिन छानबीन करने पर असली मामला सामने आया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.