नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के मीठापुर में शिलान्यास के बाद भी अस्पताल नहीं बन पाया है. दरअसल, मीठापुर में अस्पताल बनने के लिए 15 फरवरी 2007 को ग्राम सभा की लगभग 4000 गज जमीन दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग को दी गई थी.
शिलान्यास के बाद भी नहीं बना अस्पताल
उसके बाद इसी जमीन पर अस्पताल का शिलान्यास 27 सितंबर 2008 को तत्कालीन दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने किया था. लेकिन इतने साल बीत जाने के बाद भी वहां पर अस्पताल का निर्माण नहीं हो पाया है. उस जगह पर कूड़े का अंबार है और उस जगह के आसपास जानवर घूमते रहते हैं.
इलाज के लिए लोगों को जाना पड़ता है दूर
लोगों का कहना है कि आसपास कोई बड़ा अस्पताल नहीं है जिससे यहां पर स्थानीय लोगों को दिक्कत होती है. अगर इस अस्पताल का निर्माण हो जाता है तो हम लोगों को काफी सुविधा होगी.
वहीं स्थानीय बीजेपी नेता ने कहा कि इस अस्पताल का शिलान्यास रामवीर सिंह बिधूरी के द्वारा कराया गया था. लेकिन वह 2008 में चुनाव हार गए उसके बाद राम सिंह नेता चुनाव जीते और फिर 2013 में AAP के नारायण दत्त शर्मा जीते दोनों नेताओं ने इस अस्पताल के लिए कुछ नहीं किया और अभी तक अस्पताल नहीं बन पाया हैं.
बदरपुर विधानसभा में स्वास्थ्य सेवाओं की कमी है जिसके लिए यहां स्थानीय लोगों के द्वारा काफी समय से अस्पताल के निर्माण की मांग रही है. लेकिन लोगों की वह मांग अभी तक पूरी नहीं हो पाई और अस्पताल की जगह पर अभी तक अस्पताल के निर्माण कार्य शुरू नहीं हो पाया हैं.