नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के आया नगर इलाके में तेज रफ्तार सेफ्टी टैंकर ने एक रिक्शा चालक को टक्कर मार दी. रिक्शा चालक की मौके पर ही मौत हो गई. ये पूरा हादसा रोड के पास दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया.
पहले भी हो चुकी हैं ऐसी घटनाएं
वहीं इस दर्दनाक हादसे पर लोगों का कहना है कि इस रोड पर वाहन चालक काफी तेजी से वाहन दौड़ते हैं और इस रोड की हालत भी काफी खराब है. जिससे आम लोगों का रोड पर चलना मुश्किल हो गया है. पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं. लेकिन फिर भी इन घटनाओं से अभी तक किसी ने कुछ सीख नहीं ली. आया नगर की रहने वाली कविता मिश्रा का कहना है कि इसमें गलती सेफ्टी टैंकर वाले की ज्यादा है क्योंकि वह काफी तेज रफ्तार से अपने ट्रैक्टर को लेकर आ रहा था और रिक्शा चालक का रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया. सामने से आ रहे सेफ्टी टैंक ने उसे कुचल दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली में पीक ऑवर के दौरान सड़क पर नहीं लगेगी पुलिस पिकेट, कमिश्नर का आदेश
रफ्तार धीमी होती तो शायद हादसा न होता
वहीं आया नगर के निवासियों का कहना है कि आए दिन इस रोड पर हादसे होते रहते हैं. लेकिन प्रशासन ने इन हादसों से कोई सबक नहीं ली है. यह घटना सीसीटीवी कैमरे में साफ देखी जा सकती है कि किस तरीके से एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर चालक ने रिक्शा चालक को कुचल दिया अगर रफ्तार कम होती तो शायद हादसा ना होता.