नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण पूर्वी जिले के लाजपत नगर थाना क्षेत्र के मूलचंद फ्लाईओवर के पास रविवार तड़के मूलचंद फ्लाईओवर के पास एक तेज रफ्तार स्पोर्ट्स बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसमें बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. हादसे की सूचना के बाद कैट्स एम्बुलेंस ने घायल को एम्स ट्रामा सेंटर पहुंचाया, जहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई. लाजपत नगर थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक की पहचान 20 वर्षीय हरमन के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबाद में रेस्टोरेंट की आड़ में चल रहा था अवैध हुक्का बार, संचालक गिरफ्तार
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक हरमन अपने परिवार के साथ सनलाइट कालोनी के किलोकरी गांव में रहकर पढ़ाई कर रहा था. हरमन के परिवार में परिवार में दादा-दादी, माता-पिता और छोटी बहन हैं. पुलिस ने बताया कि शनिवार को वह गुरुद्वारा गया था, जहां से वह देर रात अपनी स्पोर्ट्स बाइक पर घर लौट रहा था. इसी दौरान मूलचंद फ्लाईओवर के पास रिंग रोड पर वह तेज गति से अपनी स्पोर्ट बाइक चला रहा था जिसके कारण मैं मोटरसाइकिल को संभाल नहीं सका. मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर फिसल गई और डिवाइडर से जा टकराई. हादसे में हरमन गंभीर रूप से घायल हो गए.
मौके पर मौजूद राहगीरों ने मामले की सूचना पुलिस और एम्बुलेंस को दी. कैट्स एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और हरमन को एम्स ट्रामा सेंटर में भर्ती किया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई. लाजपत नगर थाना पुलिस ने हरमन के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है.
ये भई पढ़ेंः चालान से बचने के लिए फर्जी नंबर प्लेट लगाकर चलाते थे वाहन, पांच गिरफ्तार
ये भी पढ़ेंः BJP नेता शाहनवाज हुसैन को सुप्रीम कोर्ट से झटका, चलेगा रेप का केस