ETV Bharat / state

Accident in Delhi: तेज रफ्तार कार दीवार से टकराई, नाबालिग छात्र घायल, CCTV फुटेज वायरल

दक्षिणी दिल्ली में ग्रेटर कैलाश के एनआरआई कॉम्पलेक्स मेन रोड के पास बलेनो कार और स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर हो गई. बलेनो कार में सवार नाबालिग छात्र घायल हो गया है. उसको पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना का वीडियो भी सामने आया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 7:50 PM IST

ग्रेटर कैलाश में तेज रफ्तार कार का कहर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को सड़क पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि कार को नाबालिग चला रहा था. घटना दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके की है, जहां पर तेज रफ्तार बलेनो कार दीवार से टकराते हुए सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में घुस गई. वहीं इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी. वहीं कार चला रहे नाबालिग समेत तीन अन्य छात्र घायल हो गए. सभी को पास के ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ग्रेटर कैलाश के एनआरआई कॉम्पलेक्स मेन रोड के पास की बताई जा रही है.

साउथ दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार और एक कैब स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में खड़ी है. कॉल करने वाले कैब चालक तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी गौरव ने बताया कि वह अपनी स्विफ्ट कार में बैठा था, तभी पीछे से एक बलेनो कार, जिसे नाबालिग चला रहा था, ने टक्कर मार दी. उसने बताया कि वह कैब में अकेला था और उसे कोई चोट नहीं आई.

वहीं, कार चला रहे एक नाबालिग लड़का जिसकी उम्र 17 साल थी, उसे चोट लगी है. एक राहगीर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पूछताछ में पता चला कि हादसे के वक्त कार में तीन और अन्य लड़के मौजूद थे. पुलिस टीम आगे की जांच कर रही है. जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, वह कार डीडीए फ्लैट कालकाजी इलाके की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Rape cases In delhi: 70 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची के साथ की शर्मनाक हरकत, पॉक्सो एक्ट तहत केस दर्ज

वहीं चश्मदीदों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. वह पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद कार पलट गई. इस मामले में जो व्यक्ति कार चला रहा था, उसे चोट लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि जिस कार में लड़के सवार थे, वह पिछले कई दिनों से यहां पर राउंड लगा रहे थे. यह कार कई बार पलटी भी थी. एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Sadak: दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल, लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास भरा बारिश का पानी

ग्रेटर कैलाश में तेज रफ्तार कार का कहर

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सोमवार को सड़क पर तेज रफ्तार कार का कहर देखने को मिला. बताया जा रहा है कि कार को नाबालिग चला रहा था. घटना दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क इलाके की है, जहां पर तेज रफ्तार बलेनो कार दीवार से टकराते हुए सामने खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में घुस गई. वहीं इस घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि कार की रफ्तार कितनी तेज थी. वहीं कार चला रहे नाबालिग समेत तीन अन्य छात्र घायल हो गए. सभी को पास के ही नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना ग्रेटर कैलाश के एनआरआई कॉम्पलेक्स मेन रोड के पास की बताई जा रही है.

साउथ दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सड़क दुर्घटना के संबंध में पीसीआर कॉल के माध्यम से पुलिस को सूचना मिली. इसके बाद पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि एक बलेनो कार और एक कैब स्विफ्ट डिजायर दुर्घटनाग्रस्त अवस्था में खड़ी है. कॉल करने वाले कैब चालक तुगलकाबाद एक्सटेंशन निवासी गौरव ने बताया कि वह अपनी स्विफ्ट कार में बैठा था, तभी पीछे से एक बलेनो कार, जिसे नाबालिग चला रहा था, ने टक्कर मार दी. उसने बताया कि वह कैब में अकेला था और उसे कोई चोट नहीं आई.

वहीं, कार चला रहे एक नाबालिग लड़का जिसकी उम्र 17 साल थी, उसे चोट लगी है. एक राहगीर ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया. पूछताछ में पता चला कि हादसे के वक्त कार में तीन और अन्य लड़के मौजूद थे. पुलिस टीम आगे की जांच कर रही है. जिस कार से एक्सीडेंट हुआ है, वह कार डीडीए फ्लैट कालकाजी इलाके की बताई जा रही है.

ये भी पढ़ेंः Rape cases In delhi: 70 साल के बुजुर्ग ने 9 साल की बच्ची के साथ की शर्मनाक हरकत, पॉक्सो एक्ट तहत केस दर्ज

वहीं चश्मदीदों ने बताया कि कार की रफ्तार काफी तेज थी. वह पास खड़ी स्विफ्ट डिजायर कार में टक्कर मार दी, जिसके बाद कार पलट गई. इस मामले में जो व्यक्ति कार चला रहा था, उसे चोट लगी है. प्रत्यक्षदर्शियों का यह भी कहना है कि जिस कार में लड़के सवार थे, वह पिछले कई दिनों से यहां पर राउंड लगा रहे थे. यह कार कई बार पलटी भी थी. एक्सीडेंट का सीसीटीवी फुटेज भी काफी वायरल हो रहा है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Sadak: दिल्ली सरकार के दावों की खुली पोल, लाजपत नगर मेट्रो स्टेशन के पास भरा बारिश का पानी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.