नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शनिवार से हुई हल्की बारिश ने सिविक एजेंसियों की खोल पोल दी है. कई इलाकों में जल भराव देखने को मिल रहा है. महरौली बदरपुर रोड पर भारी जल भराव हो गया जिसमें क्लस्टर बस फंस गई. यात्रियों को पैदल ही पानी से गुजरने को मजबूर होना पड़ा.
दिल्ली के कई इलाकों में शनिवार को बूंदाबांदी देखने को मिली. बारिश होने से राजधानी का मौसम सुहाना हो गया और अधिकतम और न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई. मौसम विभाग ने रविवार को भी बारिश के आसार बताए थे और ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है.
राजधानी दिल्ली में शनिवार देर रात से हो रही बारिश से दिल्ली के कई इलाकों में वॉटर लॉगिंग देखने को मिली. तस्वीर राजधानी दिल्ली के सबसे व्यस्त रोड महरौली बदरपुर रोड की है. यहां बारिश की वजह से जल भराव हो गया. तस्वीरों में देखा जा सकता है कि पानी में फंसकर एक बस खराब हो गई. बस खराब होने के बाद यात्रियों को बस से निकलकर पानी से होकर गुजरना पड़ा.
जहां एक तरफ देश की राजधानी में जी-20 सम्मेलन के दौरान विश्व के कई ताकतवर नेता दिल्ली पहुंचे हैं. वहीं राजधानी दिल्ली में हुई हल्की बारिश सिविक एजेंसियों की पोल खोलती हुई नजर आ रही है. जहां एक तरफ दिल्ली में पिछले कई महीनों से सौंदर्यीकरण का काम चल रहा था वहीं हल्की बारिश ने यहां के कई इलाकों में जल भराव कर दिया.
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: G20 Summit के बीच लगातार हो रही बारिश ने बदली मौसम की फिजा, जानें ताजा आपडेट
ये भी पढ़ें: Delhi Weather: दिल्लीवासियों को उमस भरी गर्मी से राहत, बारिश के बाद जगह-जगह जलभराव, जानें कैसा रहेगा मौसम