नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर के मौसम ने अचानक फिर करवट ले ली है. कल शाम से ही दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बारिश हो रही है. वहीं आज सुबह दिल्ली एनसीआर में जमकर बारिश हुई. जिससे गर्मी से जूझ रहे लोगों ने राहत महसूस की. मौसम विभाग के अनुसार कुछ इलाकों में ओले भी गिर सकते हैं.
राजस्थानी दिल्ली में पिछले 1 घंटे से लगातार बारिश हो रही है. बारिश से कई जगह जलजमाव की समस्या भी पैदा हो गई है. देवली और खानपुर गांव में बारिश से जलभराव की समस्या पैदा हो गई और सड़के लबालब हो गईं. जिससे लोगों को जाम का सामना करना पड़ा. ऐसी ही स्थिति दिल्ली के तमाम इलाकों से सामने आईं , जहां लोगों को ट्रैफिक जाम के कारण ऑफिस जाने में देरी हुई, वहीं पूर्वी दिल्ली में दफ्तर के लिए निकले लोगों को अचानक आयी बारिश से बचने के लिए मेट्रो स्टेशन के नीचे रुकना पड़ा.
जहांगीरपुरी रेड लाइट से बाबू जगजीवन राम अस्पताल तक की रोड पर कई जगहों पर भारी जलभराव देखने को मिला. पिछली बार जब बारिश हुई थी उस पर भी जल भरा हुआ था लेकिन प्रशासन की तरफ से उस समस्या और जलभराव के बाद कोई सबक नहीं लिया गया जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है और जलभराव से ही होकर के लोग निकलने को मजबूर हैं.
बहरहाल, कल श्री कृष्ण जन्म उत्सव मनाया जा रहा था. इसी बीच देर रात से ही मौसम खराब था और कहीं-कहीं हल्की बारिश भी हुई. लेकिन आज सुबह से ही बारिश तेज बारिश ने दिल्ली के मौसम को खुशनुमा बना दिया है. अचानक से हुई बारिश के बाद लोगों के चेहरे खिल उठे.