नई दिल्ली: कोरोना को लेकर लोगों का डर अब काफी हद तक कम हो गया है. हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स बिना डर के टीका लगवाने वैक्सीन सेंटर पहुंच रहे हैं. मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में पहली बार टीका लगाने के बाद लोगों के मन में डर और उत्तेजना का मिश्रित भाव देखने को मिल रहा है. वैक्सीन लेने के बाद लोग सेल्फी लेना नहीं भूल रहे हैं.
जब टीका लगने के बाद आधे घंटे के लिए उन्हें ऑब्जर्वेशन रूम में रखा गया तो वहां पर उनकी घबराहट बढ़ गयी थी. लेकिन जैसे ही वहां से बाहर आए खुद को सेल्फी प्वाइंट में रखकर सेल्फी लेने से रोक नहीं पाए. ऑपरेशन रूम में उनका ब्लड प्रेशर, पल्स रेट और हार्ट बीट जैसे सामान्य पैरामीटर की जांच की गई और हर तरह की जांच में वह सामान्य पाए गए.
डर कुछ इस तरह दूर हुआ कि बिना मास्क के ही टीका लगाने पहुंच गए
एक और हेल्थ केयर वर्कर विरेंद्र इतना खुश थे जैसे उन्होंने कोरोना वायरस को वश में कर लिया हो. उनके चेहरे पर फैली मुस्कुराहट साफ बता रही थी कि उन्हें कोरोना वायरस का कोई डर नहीं है. इसलिए वह बिना मास्क के ही टीका लगवाने वैक्सीन सेंटर पहुंच गए.
ये भी पढ़ें:-नोएडा: 24 घंटे में 6 नए कोरोना संक्रमित,7 हुए डिस्चार्ज
वीरेंद्र ने बताया कि जब कोरोना वायरस से लोग डरे हुए थे. अपने-अपने घरों में कैद थे तब भी उन्हें डर नहीं लगा. वह लगातार काम करते रहे. अब टीके लगाने के बाद तो उनका रहा-सहा डर भी गायब हो गया है.