नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली के हौज काजी थाने की पुलिस ने एक पीओ को गिरफ्तार किया है. जो कि जमानत पर बाहर आया और फरार हो गया था. आरोपी का नाम राजेश बताया जा रहा है, जो कि करावल नगर का रहने वाला है.
जमानत पर था बाहर
आरोपी राजेश कुछ महीने पहले कड़कड़डूमा कोर्ट से जमानत पर बाहर आया था. जमानत मिलने के बाद से ही आरोपी फरार चल रहा था. जब आरोपी राजेश अपनी तारीख पड़ने पर कोर्ट नहीं जा रहा था, तो कोर्ट ने इसके गिरफ्तारी के वारंट निकाल दिया. इसके बाद से ही पुलिस इसकी तलाश कर रही थी. इसी बीच आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने एक टीम का गठन किया. जिसमें हौज काजी थाने के एसएचओ ने नेतृत्व में एसआई धर्मवीर, हेड कांस्टेबल सुनील कुमार, कांस्टेबल अजीत शामिल थे.
टीम ने आरोपी की तलाश के लिए लगातार छापेमारी की. इसी दौरान ने आऱोपी राजेश को करावल नगर से गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ में जुटी हुई है.