नई दिल्ली: राजधानी और इससे सटे इलाकों में आज से GRAP यानि ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान लागू कर दिया गया है. प्लान के तहत काम करने के लिए साउथ एमसीडी भी सख्त हो गई है. आज से निगम के इलाके में कोई एजेंसी बिना इजाजत गड्ढा भी नहीं खोद पाएगी.
यहां प्लान के तहत कंस्ट्रक्शन गतिविधियों और कूड़ा नहीं जलाने जैसी शर्तों को लेकर तो पहले ही प्लान बना लिया गया था. वहीं चारों जोन में नाईट पेट्रोलिंग और आधुनिक मशीनों द्वारा पानी का छिड़काव और साफ सफाई भी की जाएगी.
स्थाई समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कही ये बात
साउथ एमसीडी में स्थाई समिति अध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने बताया कि ग्रैप लागू होने के साथ ही निगम ने अपनी रूटीन की गतिविधियां बढ़ा दी हैं. यहां कुल 64 स्प्रिंकलर तैनात किए गए हैं. मेकैनिकल स्वीपर मशीनों से सड़कों की साफ-सफाई की जा रही है. इसके अलावा उल्लंघनकर्ताओं पर फाइन और एफआईआर जैसी कार्रवाई तक के लिए भी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं.
कमिश्नर ने दिया ये आदेश
भूपेंद्र गुप्ता ने कहा है कि जो एजेंसी गड्ढे खोदने का काम करती हैं वो अक्सर गड्ढा खोदने के बाद मिट्टी को ऐसे ही पड़ी रहने देते हैं. इससे प्रदूषण बढ़ जाता है, लिहाजा कमिश्नर के माध्यम से यह आदेश दिए गए हैं कि कोई भी एजेंसी बिना निगम की इजाजत से गड्ढा नहीं खोदेगी. इजाजत के बाद भी यह सुनिश्चित करना होगा कि करने की वजह से प्रदूषण नहीं फैल रहा है.