नई दिल्ली: राजधानी के मालवीय नगर इलाके के एमसीडी पार्क में एमसीडी की लापरवाही के चलते जगह-जगह कूड़े का अंबार लग गया है. पार्क में आने वाले लोगों को रोजाना गंदगी का सामना करना पड़ रहा है. कूड़े के ढेर से पता लग रहा है, जैसे महीनों से सफाई कर्मियों ने यहां की सुध नहीं ली है. जिसका खामियाजा अब आम लोग भुगतने को मजबूर हैं.
महीनों से नहीं हुई सफाई
पार्क के भीतर पेड़ों के पास भी कूड़े का अंबार लगा है और इसके साथ ही जगह-जगह रास्ते पर भी कूड़ा फैला है. जिसकी कई महीनों से सफाई नहीं हुई है. केवल यही नहीं पार्क में झाड़ियां और घास बढ़ने से भी लोगों को परेशानी होती है.
बता दें कि पार्क में रोजाना सुबह-शाम बच्चे खेलने आते हैं और आसपास के लोग सैर करने भी आते हैं, लेकिन पार्क में कूड़े के लगे अंबार से लोगों को काफी परेशानी का सामना कर रहे हैं. साथ ही यहां फैली गंदगी के कारण बीमारी का खतरा भी बना हुआ है.