नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गणेश विसर्जन का सिलसिला अब शुरू हो चुका है. हालांकि कोरोना महामारी के दौरान इस बार धूम-धाम से विसर्जन नहीं हो रहा है और ना ही सार्वजनिक पंडाल लगाए गए थे. जिन लोगों ने अपने घर में गणपति को बैठाया था अब वह विसर्जन आसपास के मंदिरों में जाकर कर रहे हैं.
दिल्ली के नांगल देवत इलाके में भी एक परिवार ने मंदिर में जाकर टब में पानी भर के भगवान गणपति का विसर्जन किया. लोगों ने भी पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए इस बार इको फ्रेंडली मूर्तियां ही अपने घर में स्थापित की थी और उसके बाद विधि पूर्वक अब उस का विसर्जन किया गया.
दिल्ली के नांगल देवत इलाके में गणपति विसर्जन करने के लिए एक परिवार के कुछ लोग निकले. सभी लोग कोरोना महामारी के दौरान सरकार की दी हुई गाइडलाइन का पालन करते हुए नजर आए. सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग के साथ इलाके में बने मंदिर में जाकर भगवान गणपति का विसर्जन पानी के टब में किया. दस दिन चले गणेश उतसव में इस बार कोरोना काल की वजह से सार्वजनिक पंडाल नहीं लगाए गए थे. लोगों ने अपने ही घरों में भगवान गणेश की मूर्ति स्थापित की थी.