नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या 1 लाख 40 हजार तक पहुंच हैं. वहीं रिकवरी रेट की दर 87 प्रतिशत तक पहुंच गई है लेकिन अभी भी प्रशासन पूरी मुस्तैदी से काम करता नजर आ रहा है. इसी कड़ी में दक्षिण दिल्ली के छतरपुर इलाके के सतबरी स्तिथ मेपल होटल में एसडीएम के आदेशानुसार स्थाई नि:शुल्क कोरोना टेस्टिंग सेंटर बनाया गया है.
प्रतिदिन 250 लोगों की जांच
ईटीवी भारत की टीम जब दक्षिणी दिल्ली के एमबी रोड स्थित एसडीएम ऑफिस पहुंची तो देखा यहां काफी संख्या में लोग टेस्टिंग कराने आए हुए हैं. यहां प्रतिदिन लगभग 250 लोगों की जांच की जा रही है, जिन्हें सिर्फ 20 मिनट में ही रिपोर्ट सौंप दी जाती है. अगर कोई संक्रमित पाया जाता है तो उसे होम क्वॉरंटाइन या क्वॉरंटाइन सेंटर इलाज के लिए भेजा जाता है.