नई दिल्ली: कोरोना की चपेट में लगातार दिल्ली पुलिस के जवान आ रहे हैं. ऐसे में एक अच्छी खबर भी सामने आई है. सोमवार को मालवीय नगर के चार पुलिसकर्मी कोरोना को मात देकर वापस ड्यूटी पर लौटे. इस दौरान थाने के एसीपी, एसएचओ और सभी पुलिसकर्मियों ने इनका जोरदार स्वागत किया.
पुलिसकर्मियों का शानदार स्वागत
रेड कार्पेट पर चलकर आ रहे ये चारों दिल्ली पुलिस के कोरोना वॉरियर्स कोरोना से जंग जीत कर वापस अपने ड्यूटी पर आ रहे हैं. ड्यूटी के दौरान एक एएसआई, एक हेड कॉन्स्टेबल और दो कॉन्स्टेबल कोरोना संक्रमित हो गए थे. वहीं रिपोर्ट आने के बाद तुरंत इन चारों को दिल्ली के मैक्स हॉस्पिटल, सफदरजंग हॉस्पिटल, एम्स हॉस्पिटल और झज्जर में भर्ती कराया गया
'हम लोग है एक परिवार'
वापस ड्यूटी पर आने की खुशी में मालवीय नगर एसीपी रजनीश कुमार, एसएचओ वीरेंद्र सिंह दलाल और थाने के सभी पुलिसकर्मी ने इन कोरोना वॉरियर्स का रेड कार्पेट पर ढ़ोल-नगाड़ों की धुन पर फूलों की बरसात कर स्वागत किया. एसीपी रजनीश ने कहा कf हम लोग एक परिवार हैं और सभी को सुरक्षित रखते हुए दिल्ली की जनता की सेवा करनी है. हम इन लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद लगातार इनके संपर्क में थे.