ETV Bharat / state

दिल्ली में मेसी गैंग के चार सदस्य गिरफ्तार, 56 मोबाइल और एक ऑटो बरामद - दिल्ली क्राइम न्यूज

दिल्ली में पुलिस ने मोबाइल चोरी और स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले मेसी गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार (Four members of Messi gang arrested in Delhi) किया है. पुलिस ने इनके पास से 56 मोबाइल फोन भी बरामद किए हैं.

Four members of Messi gang arrested in Delhi
Four members of Messi gang arrested in Delhi
author img

By

Published : Dec 23, 2022, 9:55 AM IST

मेसी गैंग के चार सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने दिल्ली एनसीआर इलाके में स्नैचिंग, लूट और मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मेसी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ा खुलासा (Four members of Messi gang arrested in Delhi) किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ 56 चोरी के मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक ऑटो भी बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान मीठापुर, (दिल्ली) निवासी अजय कुमार, इस्माइलपुर, (हरियाणा) निवासी पम्मी उर्फ अजय, तिगड़ी डीडीए फ्लैट (दिल्ली) निवासी फिरोज खान उर्फ जाफर और जसोला विहार (दिल्ली) निवासी पिंकी उर्फ मेसी के रूप में की हुई है. बताया जा रहा है कि, चारों आरोपियों पर पहले से ही अलग-अलग थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसपर दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, दक्षिण जिले के क्षेत्र में सड़क पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग समय पर दिन और रात में पुलिस की तरफ से लगातार गश्त की जा रही थी. साथ ही मुखबिरों के माध्यम से भी रिहा हुए आरोपियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. इसी क्रम में एसीपी मनु हिमांशु ने सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया था, जिसमें अमित, एसआई विशाल तिवारी, कॉन्स्टेबल हिमांशु, जयवीर और कॉन्स्टेबल हनी को शामिल किया गया था.

इलाके में गश्त के दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक संदिग्ध ऑटो को को देखा जिसपर उन्होंने ऑटो को रुकवाया. इसके बाद ऑटो में बैठे चार लोगों से इलाके में उनकी मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो वे पुलिस को गुमराह करने लगे. इसपर पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके कब्जे से एक 11 मोबाइल फोन बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 45 और मोबाइल फोन बरामद किए गए जो अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: घरों से मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दक्षिण और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के इलाकों में चार-पांच साल से चोरी कर रहे थे. वह अपने शिकार को भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी बातों में उलझाते थे और मोबाइल चुराकर ऑटो में बैठकर फरार हो जाते थे. गैंग का सरगना मेसी, फुटबॉलर है और हत्या समेत कई अन्य मामलों में शामिल है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने भैंस चोरी करने के मामले में चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

मेसी गैंग के चार सदस्यों को किया गया गिरफ्तार

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के सीआर पार्क थाने की पुलिस टीम ने दिल्ली एनसीआर इलाके में स्नैचिंग, लूट और मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले मेसी गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए एक बड़ा खुलासा (Four members of Messi gang arrested in Delhi) किया है. इनकी गिरफ्तारी के साथ 56 चोरी के मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल किया गया एक ऑटो भी बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान मीठापुर, (दिल्ली) निवासी अजय कुमार, इस्माइलपुर, (हरियाणा) निवासी पम्मी उर्फ अजय, तिगड़ी डीडीए फ्लैट (दिल्ली) निवासी फिरोज खान उर्फ जाफर और जसोला विहार (दिल्ली) निवासी पिंकी उर्फ मेसी के रूप में की हुई है. बताया जा रहा है कि, चारों आरोपियों पर पहले से ही अलग-अलग थानों में कई अपराधिक मामले दर्ज हैं.

इसपर दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि, दक्षिण जिले के क्षेत्र में सड़क पर होने वाले अपराध पर अंकुश लगाने के लिए अलग-अलग समय पर दिन और रात में पुलिस की तरफ से लगातार गश्त की जा रही थी. साथ ही मुखबिरों के माध्यम से भी रिहा हुए आरोपियों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही थी. इसी क्रम में एसीपी मनु हिमांशु ने सीआर पार्क थाने के एसएचओ रितेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में इलाके में गश्त के लिए एक टीम का गठन किया था, जिसमें अमित, एसआई विशाल तिवारी, कॉन्स्टेबल हिमांशु, जयवीर और कॉन्स्टेबल हनी को शामिल किया गया था.

इलाके में गश्त के दौरान पेट्रोलिंग स्टाफ ने एक संदिग्ध ऑटो को को देखा जिसपर उन्होंने ऑटो को रुकवाया. इसके बाद ऑटो में बैठे चार लोगों से इलाके में उनकी मौजूदगी के बारे में पूछा गया तो वे पुलिस को गुमराह करने लगे. इसपर पुलिस ने उनकी तलाशी ली, जिसमें उनके कब्जे से एक 11 मोबाइल फोन बरामद हुए. इसके बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 45 और मोबाइल फोन बरामद किए गए जो अलग-अलग थाना क्षेत्र से चोरी किए गए थे.

यह भी पढ़ें-दिल्ली: घरों से मोबाइल चोरी करने वाला चोर गिरफ्तार, 5 मोबाइल बरामद

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे दक्षिण और दक्षिण पूर्वी दिल्ली के इलाकों में चार-पांच साल से चोरी कर रहे थे. वह अपने शिकार को भीड़भाड़ वाले इलाके में अपनी बातों में उलझाते थे और मोबाइल चुराकर ऑटो में बैठकर फरार हो जाते थे. गैंग का सरगना मेसी, फुटबॉलर है और हत्या समेत कई अन्य मामलों में शामिल है. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें-नोएडा पुलिस ने भैंस चोरी करने के मामले में चार शातिर चोरों को किया गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.