नई दिल्लीः दिल्ली के सबसे बड़े अस्पतालों में एक RMLअस्पताल में चार कोविड 19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं. ये चारों अस्पताल के हॉस्टल मेस में काम करते थे और डॉक्टर्स के लिए खाना बनाते थे. यहां कोविड 19 मरीजों का इलाज करने वाले डॉक्टर्स खाना खाने आते थे. आशंका है कि उनमें से ही किसी से इन्फेक्शन फैला होगा.
इस अस्पताल में अब तक 60 से अधिक हेल्थ वर्कर्स कोविड 19 पॉजिटिव या कोविड सस्पेक्ट हैं. इनमें से जो सस्पेक्ट हैं, उन्हें क्वारंटीन किया गया है. होस्टल मेस में कोविड 19 पॉजिटिव पाए जाने के बाद अब उन लोगों की सूची बनाई जा रही है, जो मेस में खाना खाने आते थे.
वहीं यह खबर फैलते ही रेसिडेंट डॉक्टर्स के बीच भय का माहौल बन गया. RML अस्पताल की पीआरओ स्मृति तिवारी ने बताया कि 11 मई को मेस के चार स्टाफ में कोविड 19 के लक्षण देखे गये थे. उसी दिन चारों स्टाफ को क्वारंटीन कर मेस को बंद कर दिया गया था.
RML के 9 मरीजों की हालत खराब
बता दें कि RML हॉस्पिटल भारत सरकार का कोविड 19 के इलाज के लिए एक नोडल हॉस्पिटल है. कोविड 19 के गंभीर मरीजों को यहां रेफर किया जाता है. ताजा आंकड़ें के मुताबिक इस अस्पताल में 54 कोविड के मरीज भर्ती हैं. इसके अलावा 9 ऐसे कोविड 19 मरीज हैं जिनकी हालात काफी गंभीर है और आईसीयू में भर्ती हैं.
सबसे ज्यादा मौत इसी अस्पताल में
गत रविवार तक की कोविड 19 से मारने वालों के जो आंकड़ें जारी किए गए थे, उनमें कुल मौत के 50 फीसदी RML अस्पताल से ही हुई है. बीते रविवार को दिल्ली में 24 मरीजों की मौत हुई थी. इनमें से 12 मरीजों का इलाज RML अस्पताल में ही चल रहा था.