नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली के छतरपुर विधानसभा क्षेत्र में मानव जनहित कल्याण संस्था की तरफ से एक बिल्डिंग का उद्घाटन किया गया. इसमें मुख्य अतिथि के तौर पर छतरपुर के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर को बुलाया गया. उन्होंने जनहित सेवा कल्याण की नई शाखा का उद्घाटन किया.
बता दें कि मानव जनहित कल्याण संस्थान निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करती है, जो लोग गरीब, असहाय हैं जिनका कोई नहीं होता या जो लोग एक्सीडेंट में मारे जाते हैं उनका क्रिया कर्म और दाह संस्कार का काम भी यह संस्था करती है. यह संस्था लोगों की मदद से साथ-साथ आब तक करीब 10 हजार शवों की अस्थियां गंगा में विसर्जित कर चुकी है.
ये भी पढ़ें: महापौर मुकेश सूर्यन ने नेहरू प्लेस मार्केट का किया दौरा
मानव जनहित कल्याण संस्था यह एक ऐसी संस्था है जो असहाय गरीब लोगों की मदद करती है. सड़क दुर्घटना या किसी भी तरीके से किसी भी व्यक्ति की लावारिस लास को उठाकर उसका पूरी विधि-विधान से अंतिम संस्कार करती है चाहे वह किसी भी धर्म का हो. और तो और यह संस्था जो वृद्ध लोगों की भी मदद करती है जो लोग अपनों से बिछड़ जाते हैं गुमशुदा हो जाते हैं या फिर वह लोग जिनको जिनके परिवार वाले घर से निकाल देते हैं, उन लोगों को रात में सड़क पर खोज कर ढूंढ कर संस्थान के लोग अपने आश्रम लेकर आते हैं.
ये भी पढ़ें: हत्या के मामले में 20 साल से फरार आरोपी को नोएडा STF ने दबोचा
अभी तक इस संस्था ने लगभग कई हजार लोगों की लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार करवाया है. और तो और अंतिम संस्कार के बाद उनकी तेहरवीं भी करवाई जाती है. रविवार को इसी क्रम में इस संस्थान ने फतेहपुर बेरी क्षेत्र में एक आश्रम खोला है, जिसमें कई लोगों के रहने की सुविधा होगी. इस आश्रम का उद्घाटन छतरपुर विधानसभा से बीजेपी के पूर्व विधायक ब्रह्म सिंह तंवर ने किया. इस दौरान दिल्ली पुलिस फतेहपुर थाना के एसएचओ कुलदीप सिंह के साथ अन्य पुलिसकर्मी भी इस कार्यक्रम में मौजूद रहे.