ETV Bharat / state

हौज खासः मोबाइल चोरी के मामले में एक पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार, जांच जारी - नसीम खान

शोरूम से एप्पल आईफोन की चोरी करने वाले एक शख्स को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से आईफोन भी बरामद कर लिया गया है.

former employee arrested for mobile theft case by hauz khas police
एप्पल आईफोन चोरी
author img

By

Published : Jul 22, 2020, 10:52 PM IST

नई दिल्लीः दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में स्थित एक मोबाइल आउटलेट पर काम करने वाले पूर्व कर्मचारी को हौज खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शख्स पर महंगे आईफोन चोरी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मार्च में ही उक्त आउटलेट से नौकरी छोड़ दी थी.

मोबाइल चोरी के मामले में एक पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

नौकरी छोड़ने से पहले उसने वहां से एक महंगा आईफोन चोरी कर लिया था, लेकिन उसे बंद रखा था. काफी समय बाद जब उसने मोबाइल ऑन किया तो पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया और मोबाइल सहित उसे गिरफ्तार कर लिया.

घटना की पुष्टि करते हुए साउथ जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने आरोपी की पहचान नसीम खान के तौर पर की है. जो फरीदाबाद सेक्टर-48 स्थित संजय कॉलोनी में रहता है.

17 मार्च को दर्ज करवाई थी शिकायत

साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 में स्थित एक नामी मोबाइल शोरूम के कंपनी के मैनेजर अभिषेक ने 17 मार्च को हौजखास थाने में शिकायत दी थी. शिकायत दर्ज कराने के बाद मोबाइल का पता लगाने के लिए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली.

कुछ दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार फोन ट्रेस हो गया और पुलिस ने आरोपी नसीम खान को गिरफ्तार कर फोन बरामद कर लिया. पूछताछ में पता चला आरोपी नसीम खान ने मार्च में नौकरी छोड़ने से पहले ही मौका देखकर एप्पल का मोबाइल फोन चोरी कर लिया था. हालांकि, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

नई दिल्लीः दिल्ली के साउथ एक्सटेंशन इलाके में स्थित एक मोबाइल आउटलेट पर काम करने वाले पूर्व कर्मचारी को हौज खास थाने की पुलिस ने गिरफ्तार किया है. शख्स पर महंगे आईफोन चोरी करने का आरोप है. बताया जा रहा है कि आरोपी ने मार्च में ही उक्त आउटलेट से नौकरी छोड़ दी थी.

मोबाइल चोरी के मामले में एक पूर्व कर्मचारी गिरफ्तार

नौकरी छोड़ने से पहले उसने वहां से एक महंगा आईफोन चोरी कर लिया था, लेकिन उसे बंद रखा था. काफी समय बाद जब उसने मोबाइल ऑन किया तो पुलिस ने उसे ट्रेस कर लिया और मोबाइल सहित उसे गिरफ्तार कर लिया.

घटना की पुष्टि करते हुए साउथ जिला अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त परविंदर सिंह ने आरोपी की पहचान नसीम खान के तौर पर की है. जो फरीदाबाद सेक्टर-48 स्थित संजय कॉलोनी में रहता है.

17 मार्च को दर्ज करवाई थी शिकायत

साउथ एक्सटेंशन पार्ट-2 में स्थित एक नामी मोबाइल शोरूम के कंपनी के मैनेजर अभिषेक ने 17 मार्च को हौजखास थाने में शिकायत दी थी. शिकायत दर्ज कराने के बाद मोबाइल का पता लगाने के लिए पुलिस ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद ली.

कुछ दिनों की मशक्कत के बाद आखिरकार फोन ट्रेस हो गया और पुलिस ने आरोपी नसीम खान को गिरफ्तार कर फोन बरामद कर लिया. पूछताछ में पता चला आरोपी नसीम खान ने मार्च में नौकरी छोड़ने से पहले ही मौका देखकर एप्पल का मोबाइल फोन चोरी कर लिया था. हालांकि, उसका कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.