ETV Bharat / state

वन विभाग की टीम दूसरे दिन भी तेंदुआ को पकड़ने में रही असफल, सैनिक फार्म में दिखा था तेंदुआ - सैनिक फार्म में दिखा था तेंदुआ

Leopard spotted in Delhi Sainik Farm: दिल्ली के सैनिक फार्म में तेंदुआ दिखने से लोगों में दहशत है. लगभग 40 लोगों की टीम तेंदुए को पकड़ने में जुटी है. दो केज बनाकर तेंदुए को ट्रैप करने का प्रयास जारी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Dec 3, 2023, 4:20 PM IST

दूसरे दिन भी तेंदुआ को पकड़ने में टीम असफल

नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद से कई इलाकों में दहशत का माहौल है. शनिवार को वन विभाग की टीम ने सैनिक फार्म इलाके के नेब सराय थाने के पास तेंदुए को देखा था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ऑपरेशन तेज कर दिया. वन विभाग, दिल्ली पुलिस वाइल्डलाइफ की टीम के अलावा आरडब्ल्यूए द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीम भी मौके पर पहुंची.

40 लोगों की टीम जंगल के अंदर दो जाल लेकर कई घंटे तक तेंदुए को पकड़ने में लगी रही, लेकिन शाम होने के बाद तेंदुआ वन विभाग से बचकर निकल गया. रात हो जाने के कारण तेंदुए की खोज को रोक दिया गया. रविवार को एक बार फिर से तेंदुए की खोज के लिए वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है.

सुबह से ही वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए की खोज में लगे हैं, लेकिन अभी तक तेंदुए की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है. अब वन विभाग के कर्मचारी के सामने सबसे बड़ी समस्या यहां पर रहने वाले लोगों की सेफ्टी को लेकर है. क्योंकि जिस जगह तेंदुए को देखा गया है वह रेजिडेंशियल इलाका है. सैनिक फार्म इलाके से सटे संगम विहार के दुग्गल कॉलोनी में घनी आबादी रहती है.

अगर तेंदुआ इन इलाकों में चला जाता है तो वन विभाग के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. बदा दें, हाल ही में दिल्ली से सटे मेरठ में एक आम के बाग में तेंदुए के शावक को बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझ लिया और उसे पकड़कर खेलने लगा. उसे जमीन पर खूब इधर-उधर दौड़ाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग दी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, 40 लोगों की टीम कई घंटे से पकड़ने में जुटी

दूसरे दिन भी तेंदुआ को पकड़ने में टीम असफल

नई दिल्ली: दिल्ली के पॉश इलाके सैनिक फार्म में तेंदुआ देखे जाने के बाद से कई इलाकों में दहशत का माहौल है. शनिवार को वन विभाग की टीम ने सैनिक फार्म इलाके के नेब सराय थाने के पास तेंदुए को देखा था. इसके बाद वन विभाग की टीम ने ऑपरेशन तेज कर दिया. वन विभाग, दिल्ली पुलिस वाइल्डलाइफ की टीम के अलावा आरडब्ल्यूए द्वारा तैनात किए गए सुरक्षा गार्ड की टीम भी मौके पर पहुंची.

40 लोगों की टीम जंगल के अंदर दो जाल लेकर कई घंटे तक तेंदुए को पकड़ने में लगी रही, लेकिन शाम होने के बाद तेंदुआ वन विभाग से बचकर निकल गया. रात हो जाने के कारण तेंदुए की खोज को रोक दिया गया. रविवार को एक बार फिर से तेंदुए की खोज के लिए वन विभाग की टीम कड़ी मशक्कत कर रही है.

सुबह से ही वन विभाग के कर्मचारी तेंदुए की खोज में लगे हैं, लेकिन अभी तक तेंदुए की लोकेशन का पता नहीं चल पाया है. अब वन विभाग के कर्मचारी के सामने सबसे बड़ी समस्या यहां पर रहने वाले लोगों की सेफ्टी को लेकर है. क्योंकि जिस जगह तेंदुए को देखा गया है वह रेजिडेंशियल इलाका है. सैनिक फार्म इलाके से सटे संगम विहार के दुग्गल कॉलोनी में घनी आबादी रहती है.

अगर तेंदुआ इन इलाकों में चला जाता है तो वन विभाग के लिए बड़ी परेशानी हो सकती है. इसलिए वन विभाग की टीम तेंदुआ को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. बदा दें, हाल ही में दिल्ली से सटे मेरठ में एक आम के बाग में तेंदुए के शावक को बच्चों ने बिल्ली का बच्चा समझ लिया और उसे पकड़कर खेलने लगा. उसे जमीन पर खूब इधर-उधर दौड़ाया. इसके बाद ग्रामीणों ने इसकी जानकारी वन विभाग दी.

ये भी पढ़ें : दिल्ली के सैनिक फार्म में दिखा तेंदुआ, 40 लोगों की टीम कई घंटे से पकड़ने में जुटी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.