नई दिल्ली : कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए डॉक्टर्स की सुरक्षा को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स के संगठन फेडरेशन ऑफ रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (FORDA) ने सरकार से कोविड ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स की सुरक्षा के साथ क्वारंटाइन के समय रहने की व्यवस्था करने की मांग की है.
एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ पार्थो ने बताया कि कोरोना महामारी बहुत तेजी से फैल रही है जिसके कारण कोविड ड्यूटी में लगे डॉक्टर्स की सुरक्षा बहुत जरूरी है.
उन्होंने कहा कि बीते साल कोविड ड्यूटी में लगे डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सरकार ने बढ़िया इंतजाम किया था लेकिन इस बार सरकार की ओर से ऐसी कोई सुविधा नहीं है. हम सरकार से यह उम्मीद करते हैं कि डॉक्टर्स की बेसिक जरूरतें पूरी की जाए.
ये भी पढ़ें : दिल्ली में भयावह होते कोरोना के आंकड़े, 25 हजार केस और 29.74% पॉजिटिविटी
अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट्स को कोविड ड्यूटी से रखा जाए दूर
डॉ पार्थो ने बताया कि हॉस्पिटल में अभी मैनपावर की काफी कमी है ऐसे में हमारी सरकार से मांग है कि मैनपावर को बढ़ाया जाए ताकि कोरोना के मरीजों को अच्छा इलाज मिल सके. साथ ही उन्होंने कोरोना ड्यूटी में अंडर ग्रेजुएट स्टूडेंट को नहीं लगाने की भी मांग की.
सुरक्षा उपकरण भी बढ़ाए जाएं, बीमा सुविधा फिर शुरू हो
डॉ पार्थ ने बताया कि उनकी तीसरी मांग यह है कि सरकार सिर्फ बेड्स की संख्या बढ़ा रही है, लेकिन मेडिकल उपकरणों की संख्या नहीं बढ़ा रही है ऐसे में हम सरकार से मांग करते हैं कि वेंटिलेटर के अलावा डॉक्टर्स की सुरक्षा के उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाने चाहिए.
ये भी पढ़ें : इस बार बच्चों में भी तेजी से फैल रहा संक्रमण, जानिए क्या है डॉक्टर की सलाह