नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के नेब सराय थाना क्षेत्र के राजू पार्क में नारकोटिक्स और नेब सराय थाने की पुलिस टीम ने अवैध तरीके से रह रहे पांच नाइजीरियाई नागरिकों को गिरफ्तार किया है. हालांकि इससे पहले काफी संख्या में वहां रह रहे नाइजीरियाई लोगों ने अपने साथियों को छुड़ाने के लिए पुलिस को घेर लिया. उसने पुलिस के साथ धक्का-मुक्की भी की. घटना शनिवार करीब ढ़ाई बजे की बताई जा रही है. (Five Nigerian citizens living illegally in Raju Park arrested)
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि शनिवार दोपहर लगभग 2:30 बजे नारकोटिक्स स्क्वायड के कर्मचारियों ने नेब सराय थाना क्षेत्र के राजू पार्क में अवैध रूप से रह रहे विदेशी नागरिकों को पकड़ा, जिन का वीजा खत्म हो चुका था. इसी बीच विदेशी नागरिकों को वहां पर नाइजीरियाई मूल के काफी संख्या में लोग इकट्ठा होकर छुड़ा ले गए. आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए एसीपी रामसुंदर ने नेब सराय थाने के एडिशनल एसएचओ लोकेंद्र चौहान और नारकोटिक्स इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा के नेतृत्व में टीम का गठन किया, जिसमें एसआई राजीव, एसआई नरेंद्र, एसआई राजाराम, एएसआई रमेश, हेड कांस्टेबल प्रवीण, हेड कांस्टेबल कुलदीप, हेड कांस्टेबल संजय, कांस्टेबल संदीप और कांस्टेबल विशाल सहित अन्य पुलिसकर्मियों को फिर से राजू पार्क भेजा, जिनमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थीं.
इसके बाद शाम करीब 6:30 बजे नारकोटिक्स और नेब सराय की संयुक्त टीम वहां पहुंची. नाइजीरियाई लोगों की तलाश जब की गई तब पांच नाइजीरियाई मूल के व्यक्तियों को पुलिस ने पकड़ लिया. इसी बीच 100 से 150 नाइजीरियाई लोगों ने उन्हें घेर लिया और पुलिस की कार्यवाही में बाधा डाली, जिसके बाद पुलिस ने भीड़ को तितर-बितर किया. इस मामले में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जिनमें एक महिला शामिल है. एक महिला का पासपोर्ट वैध पाया गया है और अन्य के दस्तावेजों की जांच की जा रही है.