ETV Bharat / state

फतेहपुर बेरी में घर में आग लगने से झुलसे परिवार के पांच लोग, जांच में जुटी पुलिस

दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में एक घर में आग लगने से, घर के पांच सदस्य झुलस गए हैं. पांचों को सफदरगंज और एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इनका इलाज चल रहा है.

delhi news
आग लगने से झुलसे परिवार के पांच लोग
author img

By

Published : Dec 17, 2022, 11:04 AM IST

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल के माध्यम से पता चला कि एक मकान में आग लग गई है. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पांच व्यक्ति घर के अंदर फंसे हुए थे. उन्हें दमकल विभाग की टीम ने तुरंत घर से बाहर निकाल कर सफदरजंग अस्पताल भेजा. जांच में पता चला कि घर में अचानक आग लग गई थी. इससे बंद कमरे में मौजूद परिवार के सदस्य आग बुझाते समय झुलस गए.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि घटना देर रात 11:47 बजे की है. थाना फतेहपुर बेरी में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी एफ ब्लॉक कॉलोनी फतेहपुर बेरी में एक घर में आग लगी है और कोई अंदर फंसा हुआ है. फोन आने के तुरंत बाद फतेहपुर पुलिस दिए गए पते पर पहुंची, जहां पर पांच व्यक्ति घर के अंदर से निकाले गए, जिनकी पहचान नेहा गुप्ता, अभिनय गुप्ता, प्रशिला गुप्ता, मास्टर रिहान और मास्टर शिवांश के रूप में हुई. घायलों को तुरंत एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि अभिनय गुप्ता की पत्नी सहित बाकी तीन लोगों को एम्स के बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर पुलिस अधिकारी से 5 लाख रुपये की मांग करने वाला गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक अभिनय गुप्ता 50 प्रतिशत तक जल गए हैं और उनकी मां प्रशिला गुप्ता 20 प्रतिशत तक जल गई हैं. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके कारण यह लोग बयान देने के लिए अयोग्य थे. वहीं नेहा और उसके दो नाबालिग बेटों के साथ मामूली रुप से झुलसे हैं. घटनास्थल पर क्राइम टीम को बुलाया है और आगे की पूछताछ और छानबीन की जा रही है.

नई दिल्ली : दक्षिणी दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाना क्षेत्र में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब दिल्ली पुलिस को एक पीसीआर कॉल के माध्यम से पता चला कि एक मकान में आग लग गई है. जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. वहां पांच व्यक्ति घर के अंदर फंसे हुए थे. उन्हें दमकल विभाग की टीम ने तुरंत घर से बाहर निकाल कर सफदरजंग अस्पताल भेजा. जांच में पता चला कि घर में अचानक आग लग गई थी. इससे बंद कमरे में मौजूद परिवार के सदस्य आग बुझाते समय झुलस गए.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि घटना देर रात 11:47 बजे की है. थाना फतेहपुर बेरी में पीसीआर कॉल प्राप्त हुई थी एफ ब्लॉक कॉलोनी फतेहपुर बेरी में एक घर में आग लगी है और कोई अंदर फंसा हुआ है. फोन आने के तुरंत बाद फतेहपुर पुलिस दिए गए पते पर पहुंची, जहां पर पांच व्यक्ति घर के अंदर से निकाले गए, जिनकी पहचान नेहा गुप्ता, अभिनय गुप्ता, प्रशिला गुप्ता, मास्टर रिहान और मास्टर शिवांश के रूप में हुई. घायलों को तुरंत एम्स और सफदरजंग अस्पताल में भर्ती कराया गया. जांच में पता चला कि अभिनय गुप्ता की पत्नी सहित बाकी तीन लोगों को एम्स के बर्न वॉर्ड में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें : दिल्ली में खुद को हाईकोर्ट का जज बताकर पुलिस अधिकारी से 5 लाख रुपये की मांग करने वाला गिरफ्तार

पुलिस के मुताबिक अभिनय गुप्ता 50 प्रतिशत तक जल गए हैं और उनकी मां प्रशिला गुप्ता 20 प्रतिशत तक जल गई हैं. वहीं परिवार के अन्य सदस्यों को सांस लेने में तकलीफ हो रही थी, जिसके कारण यह लोग बयान देने के लिए अयोग्य थे. वहीं नेहा और उसके दो नाबालिग बेटों के साथ मामूली रुप से झुलसे हैं. घटनास्थल पर क्राइम टीम को बुलाया है और आगे की पूछताछ और छानबीन की जा रही है.

ये भी पढ़ें :- नाईजीरियाई गिरोह के पास से अभिनेत्री ऐश्वर्या राय का जाली पासपोर्ट बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.