ETV Bharat / state

लैब टेक्नीशियनों ने किया सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन, वेतन विसंगतियां दूर करने की मांग

दिल्ली के सभी अस्पतालों, डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले 1500 Lab Technicians ने बुधवार को सांकेतिक रूप से ही विरोध-प्रदर्शन किया. लैब टेक्नीशियनों ने दिल्ली सरकार से वेतनमान विसंगतियों को दूर करने की मांग की.

Federation of Indian Laboratory Technology holds a symbolic protest in Delhi
विरोध-प्रदर्शन
author img

By

Published : Jul 28, 2021, 8:45 PM IST

नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी फेडरेशन के बैनर तले Lab Cadre को अपग्रेड करने, फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता को चालू करने और सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सभी अस्पतालों, डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले 1500 लैब टेक्नीशियन ने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

लैब कैडर को 2015 से अपग्रेडेशन देने के साथ ही कोरोना महामारी के दौरान फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. उनकी मांग है कि उन्हें महंगाई भत्ता नियमानुसार एरियर के साथ दिया जाए.

लैब टेक्नीशियनों ने किया सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन,
इंडियन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी फेडरेशन की अध्यक्ष पूजा सैनी ने बताया कि Lab Cadre को 2015 से अपग्रेड करने और फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता को नियमानुसार एरियर के साथ भुगतान शुरू करने की मांग को लेकर काफी दिनों से मांग कर रहे हैं. इसके लिए समय-समय पर शांतिपूर्ण आंदोलन भी करते रहते हैं. सैनी ने बताया कि अस्पतालों के टेक्निकल कैडर के स्टाफ ने ऑनलाइन प्रोटेस्ट कर अपनी आवाज दिल्ली सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है. उन्हें अभी तक सातवां वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पाया है. दिल्ली के एमएलटी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. इस संदर्भ में कई बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुुख्य सचिव के साथ मिलकर अपनी मांगे रखी. इसके अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain और स्वास्थ्य सचिव से भी मुलाकात की, लेकिन सरकार के उदासीन रवैया और ब्यूरोक्रेट के अड़ियल रवैये की वजह से आज तक इनकी मांग से संबंधित फाइलें लटकी पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जान गंवाने वाले लैब टेक्नीशियन के घर पहुंचे मंत्री कैलाश गहलोत, सौंपा 1 करोड़ का चेक

सैनी ने स्पष्ट किया कि इस कोरोना काल में वे नहीं चाहते कि उनके विरोध की वजह से किसी भी तरह की परेशानी मरीजों को उठानी पड़े. इसीलिए सामान्य ड्यूटी करते हुए केवल अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मन की बात: लैब टेक्नीशियन से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात

सैनी ने कहा कि आपको कहीं भी चाहे मेट्रो स्टेशन के बाहर हो या रेलवे स्टेशन के बाहर कोई स्टाफ कोरोना का सैंपल लेते हुए दिख जाए तो आप समझ जाए कि वह मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ही हैं.कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवा देते रहे हैं. सैनी ने Delhi Government से अपील की है कि जल्दी ही व उनके कैडर के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ दे. इसके अलावा उन्हें कुछ और नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें-अस्पताल की अव्यवस्था के चलते कोरोना के साथ जंग हार रही है लैब टेक्नीशियन!

नई दिल्ली : इंडियन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी फेडरेशन के बैनर तले Lab Cadre को अपग्रेड करने, फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता को चालू करने और सातवें वेतन आयोग का लाभ देने की अपनी मांगों को लेकर दिल्ली के सभी अस्पतालों, डिस्पेंसरी और मोहल्ला क्लीनिक में काम करने वाले 1500 लैब टेक्नीशियन ने बांह पर काली पट्टी बांधकर अपना विरोध प्रदर्शन किया.

लैब कैडर को 2015 से अपग्रेडेशन देने के साथ ही कोरोना महामारी के दौरान फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता को शीघ्र चालू करने की मांग को लेकर आंदोलनरत हैं. उनकी मांग है कि उन्हें महंगाई भत्ता नियमानुसार एरियर के साथ दिया जाए.

लैब टेक्नीशियनों ने किया सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन,
इंडियन मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी फेडरेशन की अध्यक्ष पूजा सैनी ने बताया कि Lab Cadre को 2015 से अपग्रेड करने और फ्रिज किए गए महंगाई भत्ता को नियमानुसार एरियर के साथ भुगतान शुरू करने की मांग को लेकर काफी दिनों से मांग कर रहे हैं. इसके लिए समय-समय पर शांतिपूर्ण आंदोलन भी करते रहते हैं. सैनी ने बताया कि अस्पतालों के टेक्निकल कैडर के स्टाफ ने ऑनलाइन प्रोटेस्ट कर अपनी आवाज दिल्ली सरकार तक पहुंचाने की कोशिश की है. उन्हें अभी तक सातवां वेतन आयोग का लाभ नहीं मिल पाया है. दिल्ली के एमएलटी कर्मचारियों को केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलने वाली सभी सुविधाओं से वंचित रखा गया है. इस संदर्भ में कई बार मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मुुख्य सचिव के साथ मिलकर अपनी मांगे रखी. इसके अलावा दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री Satyendra Jain और स्वास्थ्य सचिव से भी मुलाकात की, लेकिन सरकार के उदासीन रवैया और ब्यूरोक्रेट के अड़ियल रवैये की वजह से आज तक इनकी मांग से संबंधित फाइलें लटकी पड़ी हैं.

ये भी पढ़ें-कोरोना से जान गंवाने वाले लैब टेक्नीशियन के घर पहुंचे मंत्री कैलाश गहलोत, सौंपा 1 करोड़ का चेक

सैनी ने स्पष्ट किया कि इस कोरोना काल में वे नहीं चाहते कि उनके विरोध की वजह से किसी भी तरह की परेशानी मरीजों को उठानी पड़े. इसीलिए सामान्य ड्यूटी करते हुए केवल अपनी बांह पर काली पट्टी बांधकर सांकेतिक रूप से ही विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-मन की बात: लैब टेक्नीशियन से प्रधानमंत्री मोदी ने की बात

सैनी ने कहा कि आपको कहीं भी चाहे मेट्रो स्टेशन के बाहर हो या रेलवे स्टेशन के बाहर कोई स्टाफ कोरोना का सैंपल लेते हुए दिख जाए तो आप समझ जाए कि वह मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट ही हैं.कोरोना काल में अपनी जान की परवाह किए बगैर अपनी सेवा देते रहे हैं. सैनी ने Delhi Government से अपील की है कि जल्दी ही व उनके कैडर के कर्मचारियों को सातवें वेतन आयोग के लाभ दे. इसके अलावा उन्हें कुछ और नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें-अस्पताल की अव्यवस्था के चलते कोरोना के साथ जंग हार रही है लैब टेक्नीशियन!

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.