नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के महरौली इलाके में बदमाशों से परेशान होकर एक पीड़िता ने स्कूल जाना बंद कर दिया. महरौली थाना पुलिस ने 16 वर्षीय पीड़िता की शिकायत पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़िता अपने परिवार के साथ छतरपुर पहाड़ी पर रहती है. उनके पड़ोस में रहने वाले एक शख्स ने मामूली विवाद के बाद उनके परिवार से झगड़ा किया. झगड़ा नवंबर 2020 में हुआ था. झगड़े के दौरान आरोपी के रिश्तेदार और दोस्तों ने घर में घुसकर पीड़िता और उसके परिजनों को पीटा था.
आरोपियों ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ भी की थी. जिसकी शिकायत उन्होंने पुलिस को दी. पुलिस ने मामले में केस भी दर्ज किया था. केस कोर्ट में चल रहा है. वहीं झगड़े के कुछ माह बाद आरोपी बुआ ने अपनी बेटी से पीड़िता के परिजनों पर केस डालवा दिया, ताकि केस को सुलह कर रफा दफा किया जा सकें. दोनों मामले फिलहाल कोर्ट में हैं.
ये भी पढ़ें: Punjab gas leak : लुधियाना में गैस लीक होने से दो बच्चों समेत 11 की मौत, रेस्क्यू टीम मौजूद
केस वापस लेने का बना रहा दबाव: पीड़िता का आरोप है कि आरोपी केस दर्ज होने के बाद से ही केस वापस लेने की धमकी दे रहा हैं. पिछले कुछ दिनों से आरोपी पीड़िता को रास्ते में रोककर बदसलूकी और अपत्तिजनक टिप्पणी कर रहा हैं. 4 अप्रैल को पीड़िता के साथ आरोपियों ने रास्ते में रोक कर मारपीट भी किया था, जिससे परेशान होकर उसने स्कूल जाना बंद कर दिया था. परिजनों ने पीड़िता से स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो उसने आपबीती परिजनों को बताई, जिसके बाद मामले की शिकायत पुलिस को दी गई. 26 अप्रैल को पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें: Jama Masjid Market Murder Case: दिनदहाड़े हुई हत्या के मामले में पुलिस ने चार आरोपियों को दबोचा