ETV Bharat / state

फतेहपुर बेरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते दो आरोपी पकड़े - फतेहपुर बेरी पुलिस

फतेहपुर बेरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के पास से अवैध शराब के 216 क्वार्टर बरामद किए हैं.

fatehpur-beri-police-caught-two-accused-smuggling-illegal-liquor
फतेहपुर बेरी पुलिस ने अवैध शराब तस्करी करते दो आरोपी पकड़े
author img

By

Published : Apr 24, 2021, 11:03 PM IST

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब के 216 क्वार्टर बरामद किए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित के रूप में की गई है. दोनों आरोपी एक ही नाम के हैं और दिल्ली के जवाहर कॉलोनी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया है और इसी बीच दिल्ली पुलिस लगातार सक्रिय है. इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली जिसमें बताया गया कि दो व्यक्ति जो अवैध शराब तस्करी करते हैं. वहीं वो कार से क्षेत्र में आने वाले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी लक्ष्य पांडे ने एसएचओ फतेहपुर बेरी कुलदीप सिंह के एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई नितिन हेड कांस्टेबल मनोज धारीवाल कांस्टेबल मनीष मोनू और लाल सिंह को शामिल किया गया टीम को पुलिस पोस्ट मंडी फॉर्म नंबर 1 के पास तैनात कर दिया गया.

मुखबिर के इशारा करते ही टीम ने करीब 9 बजकर 15 मिनट पर एक कार को रुकने का इशारा किया जो गुड़गांव की तरफ से आ रही थी. पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने कार को मौके से भगाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.

जांच में बरामद हुई अवैध शराब

जांच करने पर कार में अवैध शराब की भरी हुई पेटियां बरामद की गई पूछताछ करने पर इनकी पहचान सुमित और सुमित के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम ने एक गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए अवैध शराब तस्करी के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही दोनों आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब के 216 क्वार्टर बरामद किए हैं.

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान सुमित के रूप में की गई है. दोनों आरोपी एक ही नाम के हैं और दिल्ली के जवाहर कॉलोनी इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दिल्ली में लॉकडाउन लगाया गया है और इसी बीच दिल्ली पुलिस लगातार सक्रिय है. इसी बीच दिल्ली पुलिस को एक गुप्त सूचना मिली जिसमें बताया गया कि दो व्यक्ति जो अवैध शराब तस्करी करते हैं. वहीं वो कार से क्षेत्र में आने वाले हैं.

गुप्त सूचना के आधार पर एसीपी लक्ष्य पांडे ने एसएचओ फतेहपुर बेरी कुलदीप सिंह के एक टीम का गठन किया जिसमें एसआई नितिन हेड कांस्टेबल मनोज धारीवाल कांस्टेबल मनीष मोनू और लाल सिंह को शामिल किया गया टीम को पुलिस पोस्ट मंडी फॉर्म नंबर 1 के पास तैनात कर दिया गया.

मुखबिर के इशारा करते ही टीम ने करीब 9 बजकर 15 मिनट पर एक कार को रुकने का इशारा किया जो गुड़गांव की तरफ से आ रही थी. पुलिस टीम को देखकर कार चालक ने कार को मौके से भगाने की कोशिश की, लेकिन कर्मचारियों ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया.

जांच में बरामद हुई अवैध शराब

जांच करने पर कार में अवैध शराब की भरी हुई पेटियां बरामद की गई पूछताछ करने पर इनकी पहचान सुमित और सुमित के रूप में की गई. फिलहाल पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.