नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के फतेहपुर बेरी थाने की पुलिस टीम (Fatehpur Berry Police Team) ने वाहन चेकिंग के दौरान शराब तस्करी (Liquor smuggling) के मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसके साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 2 कार्टून बियर और 2 कार्टून अंग्रेजी शराब और 2 कार बरामद की है. गिरफ्तार आरोपियों की पहचान चंद्रभान, विकास कुमार, राहुल दयाल और मुकेश के रूप में की गई है. चारों आरोपी दिल्ली के अलग-अलग इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं.
दिल्ली की सभी सीमाओं पर पुलिस मुस्तैद
साउथ दिल्ली के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर ने बताया कि दिल्ली (Delhi) की सभी सीमाओं पर दिल्ली पुलिस (delhi police) पूरी मुस्तैद है. इसी बीच फतेहपुर बेरी (Fatehpur Berry Police) की पुलिस टीम आया नगर बॉर्डर (Aaya Nagar border) पर पिकेट लगाकर आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रही है. फतेहपुर बेरी (Fatehpur Beri) थाने के एसएचओ कुलदीप सिंह ने एएसआई महेंद्र, कॉन्स्टेबल निरंजन और सीताराम को आया नगर बॉर्डर (Aaya Nagar border) पर वाहन चेकिंग के लिए तैनात कर दिया गया था.
हरियाणा बिक्री की थी शराब
इसी बीच लगभग दोपहर 2:00 बजे कर्मचारियों ने 2 कार को रोका. जांच के दौरान कार में से दो बीयर की पेटी और दो अंग्रेजी शराब की पेटी बरामद की गई, जो हरियाणा बिक्री की थी. पूछताछ के दौरान आरोपियों की पहचान चंद्रभान, विकास कुमार, राहुल दयाल और मुकेश के रूप में की गई.
Illegal liquor गुरुग्राम से खरीदी थी
जांच के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने गुरुग्राम से उक्त अवैध शराब (Illegal liquor) खरीदी थी. इसे लॉकडाउन के दौरान उच्च दरों पर बेचने के लिए दिल्ली लेकर आए थे. फिलहाल पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.