नई दिल्ली: तीस हजारी कोर्ट में वकीलों और पुलिस के बीच हुई झड़प का मामला गरमाता जा रहा है. मंगलवार को पुलिस हेड क्वार्टर के सामने पुलिसकर्मी सुबह से धरने पर बैठे हैं. दूसरी ओर पुलिसकर्मियों के परिजनों का प्रदर्शन भी देखने को मिला.
इंडिया गेट पर पुलिसकर्मियों के परिजनों ने जमकर विरोध किया और कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की. इसमें पुलिसकर्मियों की पत्नियां, पिता और बच्चे शामिल हुए.
कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग
परिजनों ने कहा कि अपनी जान पर खेलकर पुलिसकर्मी ड्यूटी करते हैं. उसके बाद भी उनके साथ मारपीट होना बेहद गलत है. उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले पर राजनीति की जा रही है. जरूरी है कि इसकी जांच हो और पुलिसकर्मियों को न्याय मिले.