ETV Bharat / state

IIT Delhi Student Suicide Case: IIT दिल्ली के छात्र ने की थी आत्महत्या, परिजनों ने की जांच की मांग

आईआईटी दिल्‍ली के एक छात्र ने शुक्रवार को अपने हॉस्टल के कमरे में आत्महत्या कर ली थी. परिजनों ने अब हत्या की आशंका जताई है. परिवार वालों की मांग है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए.

दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 9:03 PM IST

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के विंध्याचल हॉस्टल में छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शनिवार को शव का पास्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वालों ने छात्र के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. पुलिस ने वीडियों ग्राफी में पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में छात्र के साथ मारपीट की बात सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ओने के बाद आगे की कर्रवाई की जाएगी.

वहीं, मृतक अनिल के बड़े भाई अमित ने बताया कि वह मूलत: बांदा के रहने वाले हैं. परिवार में माता, तीन भाई व एक बहन है. अनिल सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि उनका भाई खुदकुशी नहीं कर सकता. उसके साथ जरूर कुछ गलत हुआ है. वह दिल्ली में 5 साल पहले पढ़ाई के लिए आया था. हाल ही में वह 20 जुलाई को घर से दिल्ली आया था. परिवार वालों की मांग है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे किशनगढ़ थाना पुलिस को आईआईटी दिल्ली के विंध्याचल हॉस्टल में एक छात्र की आत्महत्या के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को दरवाजा अंदर से बंद मिला. मौके पर दमकल विभाग को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ा गया. इसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जांच में मृतक अनिल कुमार (21) के रूप में हुई थी. अनिल, गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक कर रहा था.

वह एक्सटेंशन पर था क्योंकि उसने कुछ विषय पूरे नहीं किए थे. छह महीने के एक्सटेंशन पर हॉस्टल में रह रहा था. जून माह में उसे हॉस्टल खाली करना था, लेकिन कुछ विषयों में पास नहीं हो सका था. इसके लिए उसे छह माह का और समय दिया गया था. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. ऐसे में आशंका जताई गई थी कि अनिल पढ़ाई को लेकर तनाव में था. हालांकि अब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें:

  1. आईआईटी दिल्ली में अगले सत्र से बीटेक, एमटेक और पीएचडी में नया पाठ्यक्रम
  2. IIT Student Suicide Case: IIT Delhi के छात्र ने की खुदकुशी, कुछ विषय को पूरा नहीं कर पाया था

नई दिल्ली: आईआईटी दिल्ली के विंध्याचल हॉस्टल में छात्र ने आत्महत्या कर ली थी. पुलिस ने शनिवार को शव का पास्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया है. पोस्टमार्टम के दौरान परिवार वालों ने छात्र के साथ अनहोनी की आशंका जताई है. पुलिस ने वीडियों ग्राफी में पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस का कहना है कि अभी तक की जांच में छात्र के साथ मारपीट की बात सामने नहीं आई है. पोस्टमार्टम की रिपोर्ट ओने के बाद आगे की कर्रवाई की जाएगी.

वहीं, मृतक अनिल के बड़े भाई अमित ने बताया कि वह मूलत: बांदा के रहने वाले हैं. परिवार में माता, तीन भाई व एक बहन है. अनिल सबसे छोटा था. मृतक के बड़े भाई ने कहा कि उनका भाई खुदकुशी नहीं कर सकता. उसके साथ जरूर कुछ गलत हुआ है. वह दिल्ली में 5 साल पहले पढ़ाई के लिए आया था. हाल ही में वह 20 जुलाई को घर से दिल्ली आया था. परिवार वालों की मांग है कि मामले की गंभीरता से जांच की जाए.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार शाम करीब 6:00 बजे किशनगढ़ थाना पुलिस को आईआईटी दिल्ली के विंध्याचल हॉस्टल में एक छात्र की आत्महत्या के संबंध में पीसीआर कॉल मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई. पुलिस को दरवाजा अंदर से बंद मिला. मौके पर दमकल विभाग को बुलाया गया और दरवाजा तोड़ा गया. इसके बाद छात्र को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. जांच में मृतक अनिल कुमार (21) के रूप में हुई थी. अनिल, गणित और कंप्यूटिंग में बीटेक कर रहा था.

वह एक्सटेंशन पर था क्योंकि उसने कुछ विषय पूरे नहीं किए थे. छह महीने के एक्सटेंशन पर हॉस्टल में रह रहा था. जून माह में उसे हॉस्टल खाली करना था, लेकिन कुछ विषयों में पास नहीं हो सका था. इसके लिए उसे छह माह का और समय दिया गया था. मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला था. ऐसे में आशंका जताई गई थी कि अनिल पढ़ाई को लेकर तनाव में था. हालांकि अब परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है.

ये भी पढ़ें:

  1. आईआईटी दिल्ली में अगले सत्र से बीटेक, एमटेक और पीएचडी में नया पाठ्यक्रम
  2. IIT Student Suicide Case: IIT Delhi के छात्र ने की खुदकुशी, कुछ विषय को पूरा नहीं कर पाया था
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.