ETV Bharat / state

Delhi Crime: ग्रेटर कैलाश में कारोबारी से दो करोड़ की रंगदारी मांगी, केस दर्ज - दक्षिणी दिल्ली में क्राइम

दक्षिणी दिल्ली में बदमाशों में पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है. चोरी, लूट के बाद अब रंगदारी मांगने का भी मामला सामने आ रहा है. ग्रेटर कैलाश के एक कारोबारी से दो करोड़ रुपए रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. इसके बाद से पुलिस चौकन्नी हो गई है.

df
df
author img

By

Published : May 18, 2023, 10:41 PM IST

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक कारोबारी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है. बदमाश कारोबारी को 10 मई से लगातार धमकी दे रहे हैं. इससे तंग आकर उन्होंने 17 मई को मामले की शिकायत पुलिस से दी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अपने परिवार के साथ ग्रेटर कैलाश इलाके में रहता है और कारोबार है. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि 10 मई को उन्हें एक अज्ञात नम्बर से मैसेज आया. इसमें धमकी देते हुए कहा गया कि 2 करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो शाम तक. पैसे का इंतजार कर मैसेज करो. पीड़ित ने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया, तो शाम को फिर से मैसेज आया कि पैसे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. अब आगे जो होगा, उसके लिए तुम ही जिम्मेदार हो. धमकी मिलने के बाद से कोई पीछा कर रहा है. इससे परेशान होकर उन्होंने 17 मई को पुलिस को शिकायत दी.

यह भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का 35 किलो वजन हुआ कम

दो चोर गिरफ्तार, नकदी बरामदः वहीं, एक दूसरे मामले में साउथ डिस्ट्रिक्ट के फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल उर्फ चीरा (26) और सूरज उर्फ पाववा (22) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से पीतल धातु के तीन कैंडल स्टैंड, एक टॉय ट्रेन, आयरन और 2,850 रुपए कैश बरामद किया है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी विशाल पर 10 मामले दर्ज है. सेंधमारी, डकैती व स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाने के एसएचओ को पेट्रोलिंग के अलावा पिकेट लगाकर वाहनों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस की बदसलूकी : महिला को जड़ा जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो

नई दिल्लीः दक्षिणी दिल्ली के ग्रेटर कैलाश इलाके में एक कारोबारी से दो करोड़ रुपए की रंगदारी के लिए धमकी देने का मामला सामने आया है. बदमाश कारोबारी को 10 मई से लगातार धमकी दे रहे हैं. इससे तंग आकर उन्होंने 17 मई को मामले की शिकायत पुलिस से दी. फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित अपने परिवार के साथ ग्रेटर कैलाश इलाके में रहता है और कारोबार है. पुलिस को दिए बयान में उन्होंने बताया कि 10 मई को उन्हें एक अज्ञात नम्बर से मैसेज आया. इसमें धमकी देते हुए कहा गया कि 2 करोड़ रुपए का इंतजाम कर लो शाम तक. पैसे का इंतजार कर मैसेज करो. पीड़ित ने मैसेज का कोई जवाब नहीं दिया, तो शाम को फिर से मैसेज आया कि पैसे को लेकर कोई जवाब नहीं दिया. अब आगे जो होगा, उसके लिए तुम ही जिम्मेदार हो. धमकी मिलने के बाद से कोई पीछा कर रहा है. इससे परेशान होकर उन्होंने 17 मई को पुलिस को शिकायत दी.

यह भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल में बंद पूर्व मंत्री सत्येंद्र जैन का 35 किलो वजन हुआ कम

दो चोर गिरफ्तार, नकदी बरामदः वहीं, एक दूसरे मामले में साउथ डिस्ट्रिक्ट के फतेहपुर बेरी थाना पुलिस ने दो चोरों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों की पहचान विशाल उर्फ चीरा (26) और सूरज उर्फ पाववा (22) के रूप में हुई है. पुलिस ने इनके पास से पीतल धातु के तीन कैंडल स्टैंड, एक टॉय ट्रेन, आयरन और 2,850 रुपए कैश बरामद किया है.

दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि आरोपी विशाल पर 10 मामले दर्ज है. सेंधमारी, डकैती व स्नैचिंग की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए सभी थाने के एसएचओ को पेट्रोलिंग के अलावा पिकेट लगाकर वाहनों की जांच करने के आदेश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ेंः पंजाब पुलिस की बदसलूकी : महिला को जड़ा जोरदार थप्पड़, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.