नई दिल्लीः दिल्ली सरकार का एक वादा काफी चर्चा में रहा था, बिजली हाफ और पानी माफ. लेकिन दक्षिणी दिल्ली के धौला कुआं स्थित झुग्गी में रहनेवाले एक शख्स का बिजली बिल सुनकर आप चौंक जाएंगे. जी हां, इस शख्स को 34 हजार रुपये का बिल थमाया गया है जो चंद महीने का है. यह सिर्फ झुग्गी में रहनेवाले एक घर का मामला नहीं है बल्कि ऐसे ही बिजली बिल कई घरों में आ रहे हैं. (electricity department handed over a bill of 34 thousand rupees)
धौला कुआं स्थित एक झुग्गी में रहनेवाले ओमी को बिजली विभाग ने दो बिल थमाए थे. पहला बिल मार्च 2022 का है, जिसमें बिल शून्य आया है और वहीं लाल रंग का जो बिल है, वह नवंबर के महीने का है, जिसमें देय राशि 34650 रुपए है. जब ईटीवी भारत की टीम ने झुग्गी का जायजा लिया तो देखा की इस घर में एक ट्यूबलाइट है और गर्मी के महीने के लिए एक छोटा सा पंखा लगा हुआ है. ऐसे में महज थोड़े से बिजली के खर्च में हजारों रुपए कैसे आ गया. ओमी का कहना है कि ₹300 दहाड़ी करके अपने परिवार का पेट पालता है. ऐसे में बिजली विभाग की तरफ से राहत नहीं दी गई तो वह इतना पैसा देने की स्थिति में नहीं है.
धौला कुआं के इस कैंप में हजारों रुपए के बिजली का बिल सिर्फ एक व्यक्ति का नहीं है. वहां रहनेवाली एक दूसरी महिला को भी 10 हजार रुपए का बिल आया है. बिजली विभाग ने तो इसके मीटर तक उखाड़ ले गए हैं. इस महिला के घर में बस एक बल्ब जलता था. ऐसे में इतना का बिल आना बिजली विभाग की लापरवाही को दर्शाता है. बात बिजली की करें तो इस कैंप के लिए बीएसईएस द्वारा स्पेशल ट्रांसफार्मर लगा तो दिया गया है, लेकिन उसके नाम पर इन गरीब लोगों से हजारों रुपए की उगाही हो रही है.
बता दें धौलाकुआं फ्लाईओवर के पास 150 से 200 झुग्गियां हैं, जो कई सालों से यहां बसे हैं. यहां पर ना तो पानी की सुविधा है ना ही शौचालय की. बिजली के मीटर हर झुग्गी में लगे हुए हैं. धौला कुआं के इस कैंप में ना तो बिजली हाफ है और ना ही पानी माफ है. इस कैंप में पानी की सप्लाई तो बिल्कुल भी नहीं हो रही है. यहां के लोग झुग्गी से दूर एक गढ्ढे से गंदे पानी पीने को मजबूर हैं. इतना ही नहीं यहां महिलाओं के लिए एक शौचालय तक नहीं है.
ये भी पढ़ेंः उड़ान में बदसलूकी का मामला : आरोपी शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार