नई दिल्ली: द्वारका जिला पुलिस की स्पेशल स्टाफ की पुलिस टीम ने दो अलग-अलग हत्या के दो सनसनीखेज मामलों में वांटेड बदमाशों को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया है.
हरियाणा के रहने वाले हैं दोनों आरोपी
डीसीपी द्वारका संतोष मीणा ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पहचान लक्की और राणा के रूप में हुई है. ये दोनों हरियाणा के नारनोल के रहने वाले हैं.
हत्या और फायरिंग में भी हैं आरोपी
आरोप है कि ये दोनों द्वारका जिला में दो अलग अलग हत्या के साथ साथ कापसहेड़ा में फायरिंग की वारदात में भी शामिल थे. इनके बारे में पुलिस को सूचना मिली थी कि ये दोनों हरियाणा के जाफरपुर कला इलाके में आने वाले हैं. इसी सूचना पर इंस्पेक्टर नवीन कुमार की टीम पहुंची और दोनों बदमाशों को सरेंडर करने के लिए कहा. लेकिन उन्होंने सरेंडर करने की बजाय पुलिस पर गोली चला दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस टीम ने भी गोली चलाई और दोनों को गिरफ्तार कर लिया.