नई दिल्लीः कोरोना संक्रमण को देखते हुए देशभर में 21 दिनों के लिए लॉकडाउन किया गया है. इस दौरान बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं और इन गरीबों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन सामने आ रही हैं. इसी कड़ी में चिराग दिल्ली में स्थित मानस नमन सेवा सोसायटी के द्वारा लगातार लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था कराई जा रही है.
सोसायटी से जुड़े लोगों ने बताया कि हम लगातार लॉकडाउन से प्रभावित लोगों को खाना मुहैया करा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने आह्वान किया था कि लॉकडाउन से प्रभावित लोगों के लिए सक्षम लोग कार्य करें. इसी कड़ी में हम भोजन की व्यवस्था लोगों के लिए कर रहे हैं और जब तक लॉकडाउन जारी रहेगा तब तक हमारा काम जारी रहेगा.
इस नेक कार्य के लिए सोसायटी से जुड़े लोग अपने-अपने घरों से रोटियां बनवा कर लाते हैं, जिनकी संख्या हजारों में होती हैं और हम हजारों रोटियों को लॉकडाउन से प्रभावित लोगों में वितरित करते हैं. ज्ञात रहे कि लॉकडाउन की घोषणा 14 मार्च तक के लिए की गई हैं. इस दौरान रोज कमा कर खाने वाले बड़ी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं.