नई दिल्ली: कोविड-19 के चलते पूरे देश में लॉकडाउन लागू है. इस दौरान राजधानी दिल्ली की सुनसान सड़कों पर भूखे घूमने को मजबूर हुए बेजुबान आवारा पशुओं की मदद के लिए बहुत से पशु प्रेमी आगे आ रहे हैं.
इसी कड़ी में दिल्ली के रहने वाले डॉ. दीपक गुप्ता आगे आए हैं. देश में लागू लॉकडाउन से लोग तो मुश्किलों में हैं ही साथ ही इससे पशु भी नहीं बच पा रहे हैं. खासकर आवारा कुत्ते जिनका गुजारा सड़क पर मिल गए खाने के सहारे होता था.
पशुप्रेमी डॉ. दीपक गुप्ता रोजाना सड़क पर आवारा पशुओं को खाना खिला रहे हैं. इतना ही नहीं वे घर से पुलिस की अनुमति से निकलते हैं और ऐसे न जाने कितने भूखे और आवारा जानवरों का पेट भर रहे हैं और उनकी कोशिश है कि कोई भी पशु भूखा ना रहे.