नई दिल्ली : दिल्ली के नेब सराय इलाके में सोमवार को एक 17 वर्षीय किशोरी पर विदेशी नस्ल के एक कुत्ते ने हमला कर दिया. इस हमले में किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गई. घायल किशोरी को सफदरजंग अस्पताल में भर्ती किया गया है. जहां उसका उपचार चल रहा है. इस मामले में पुलिस को शिकायत दे दी गई है. पुलिस ने शिकायत दर्ज कर कुत्ते के मालिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया की पीड़ित 17 वर्षीय किशोरी अपने परिवार के साथ नेब सराय इलाके में रहती है. सोमवार को वह अपने घर के बाहर किसी काम से गई थी. इसी दौरान वहां एक शख्स अपने अमेरिकन बुली नस्ल के कुत्ते के साथ घूम रहा था. इसके बाद वहां से गुजर रही किशोरी पर कुत्ते ने अचानक हमला कर दिया, जिससे किशोरी को संभालने का भी मौका नहीं मिला और वह घायल हो गई.
ये भी पढ़ें : बाबा को तो मैं ही मारुंगा, वो भी 200 लोगों के बीच... पंडोखर सरकार को मिली जान से मारने की धमकी
बताया जा रहा है कि कुत्ते के मालिक ने उसे रोका और किशोरी को बचाने की कोशिश की, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी और वह घायल हो गई. परिजनों ने किशोरी को अस्पताल में भर्ती किया और मामले की सूचना पुलिस को दी. अस्पताल में किशोरी का उपचार किया जा रहा है. नेब सराय थाना पुलिस ने किशोरी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें : Twitter's logo changed: ट्विटर के लोगो से चिड़िया हुई फुर्र, डॉगी ने ली जगह