ETV Bharat / state

कोरोना वॉरियर्स पहुंचे बंगला साहिब गुरुद्वारा, DSGMC के सेवा भाव को किया सलाम - delhi corona warriors

कोरोना वॉरियर्स ने बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की लॉकडाउन के दौरान लोगों की सेवा करने पर आभार व्यक्त किया. कमेटी का आभार व्यक्त करने के लिए एम्स, आरएमएल अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ पहुंचे.

doctors express gratitude to dsgmc
कोरोना वॉरियर्स पहुंचे बंगला साहिब गुरुद्वारा
author img

By

Published : May 15, 2020, 9:02 AM IST

Updated : May 16, 2020, 9:04 AM IST

नई दिल्ली: कोरोना वॉरियर्स भी अब उन लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं. कुछ ऐसा ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( AIIMS), राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने किया. इन सभी अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ ने बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) का लगातार जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए अपना आभार प्रकट किया.

medical staff collectively worship
मेडिकल स्टाफ ने की सामूहिक अरदास


सबने की सामूहिक अरदास

पूरी हेल्थ कम्युनिटी ने गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाबगंज, गुरुद्वारा मोतीबाग, भाई रंजीत सिंह, गुरूग्रंथि गुरुद्वारे समेत दिल्ली के उन तमाम गुरुद्वारे और पूरे सिख समुदाय की सेवा भावना को सलाम किया. हेल्थ वर्कर्स ने सभी गुरुद्वारे और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की. ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरी हेल्थ कम्युनिटी चलकर गुरुद्वारे पंहुची और वहां सामूहिक अरदास कर सिख समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया.


ट्रांसपोर्ट नहीं होने पर गुरुद्वारे में रहे

गुरुद्वारे ने उन हेल्थ वर्कर्स को अपने यहां आश्रय दिया जो ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं होने की वजह से अपने घर नहीं जा सकते थे. उन हेल्थ वर्कर्स को भी अपने यहां पर पनाह दी जिनकी सोसाइटी ने उनके खिलाफ सोसाइटी में घुसने से रोकने के लिये उनके खिलाफ फरमान जारी कर दिया था. इतना ही नहीं, उन्हें खाने के लिये भोजन भी दिया.

corona warriors express gratitude
कोरोना वॉरियर्स ने किया आभार व्यक्त



गुरुद्वारे में मिलती है असीम शांति

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गुरुद्वारे के प्रांगण में असीम शांति मिलती है. हमें उम्मीद है कि गुरु हरकिशन सिंह कोरोना के रूप में मानवता के ऊपर जो इतना बड़ा खतरा आया है, उसे जल्दी ही टाल देंगे.

ये सभी (एम्स) के चिकित्सा अध्यक्ष डॉ. डीके शर्मा, आरएमएल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव सूद और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एनएन माथुर के नेतृत्व में किया गया.

नई दिल्ली: कोरोना वॉरियर्स भी अब उन लोगों का आभार व्यक्त कर रहे हैं, जो इस मुश्किल घड़ी में जरूरतमंदों की सेवा में जुटे हुए हैं. कुछ ऐसा ही अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान( AIIMS), राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल ने किया. इन सभी अस्पतालों के डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल स्टाफ ने बंगला साहिब गुरुद्वारा पहुंचकर दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (DSGMC) का लगातार जरूरतमंदों की सेवा करने के लिए अपना आभार प्रकट किया.

medical staff collectively worship
मेडिकल स्टाफ ने की सामूहिक अरदास


सबने की सामूहिक अरदास

पूरी हेल्थ कम्युनिटी ने गुरुद्वारा बंगला साहिब, गुरुद्वारा रकाबगंज, गुरुद्वारा मोतीबाग, भाई रंजीत सिंह, गुरूग्रंथि गुरुद्वारे समेत दिल्ली के उन तमाम गुरुद्वारे और पूरे सिख समुदाय की सेवा भावना को सलाम किया. हेल्थ वर्कर्स ने सभी गुरुद्वारे और गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट की. ऐसा पहली बार हुआ है जब पूरी हेल्थ कम्युनिटी चलकर गुरुद्वारे पंहुची और वहां सामूहिक अरदास कर सिख समुदाय के प्रति आभार प्रकट किया.


ट्रांसपोर्ट नहीं होने पर गुरुद्वारे में रहे

गुरुद्वारे ने उन हेल्थ वर्कर्स को अपने यहां आश्रय दिया जो ट्रांसपोर्ट की सुविधा नहीं होने की वजह से अपने घर नहीं जा सकते थे. उन हेल्थ वर्कर्स को भी अपने यहां पर पनाह दी जिनकी सोसाइटी ने उनके खिलाफ सोसाइटी में घुसने से रोकने के लिये उनके खिलाफ फरमान जारी कर दिया था. इतना ही नहीं, उन्हें खाने के लिये भोजन भी दिया.

corona warriors express gratitude
कोरोना वॉरियर्स ने किया आभार व्यक्त



गुरुद्वारे में मिलती है असीम शांति

एम्स के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. डीके शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि गुरुद्वारे के प्रांगण में असीम शांति मिलती है. हमें उम्मीद है कि गुरु हरकिशन सिंह कोरोना के रूप में मानवता के ऊपर जो इतना बड़ा खतरा आया है, उसे जल्दी ही टाल देंगे.

ये सभी (एम्स) के चिकित्सा अध्यक्ष डॉ. डीके शर्मा, आरएमएल हॉस्पिटल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजीव सूद और लेडी हार्डिंग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. एनएन माथुर के नेतृत्व में किया गया.

Last Updated : May 16, 2020, 9:04 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.