नई दिल्ली: पूरा देश आज 74वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इसी कड़ी में आज साउथ दिल्ली के डीएम ने सुबह 9:00 बजे तिरंगा फहराकर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी. साथ उन्होंने कोरोना योद्धाओं को अपने कार्य के लिए धन्यवाद किया.
![DM hoisted flag at South DM office on Independence day 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429574_dm_dsg.jpg)
उन्होंने कोरोना योद्धाओं का धन्यवाद किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे कोरोना काल में सिविल डिफेंस के लोगों ने खूब मेहनत की है. सिविल डिफेंस के लोगों ने आम जनता की सेवा भी की. ध्वजारोहण के समय साउथ जिले के एसडीएम के साथ ही तमाम आला अधिकारी भी मौजूद रहे. सभी ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान गाया.
![DM hoisted flag at South DM office on Independence day 2020](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/8429574_dm.jpg)