नई दिल्ली: अरुण श्रीनिवासन एक दिव्यांग हैं और काफी सालों से पेंटिंग कर रहे हैं. उन्होंने ईटीवी भारत को बताया कि अगर हम अपनी कमजोरी की ओर ध्यान देंगे, तो अपनी ताकतों को भूल जाएंगे. लेकिन जब उन्हें अपनी ताकतों का एहसास हुआ तो वह अपनी कमजोरी के बारे में कभी सोच ही नहीं पाए.
6 सालों से कर रहे पेंटिंग
अरुण ने बताया कि वह पिछले 6 सालों से पेंटिंग कर रहे हैं और आज एक प्रोफेशनल पेंटर है. उनका कहना है कि पेंटिंग उन्हें सकारात्मक रखने में मदद करती है. वह पेंटिंग करके बेहद ही अच्छा महसूस करते हैं. अपने स्वास्थ्य को लेकर भी उनके अंदर एक सकारात्मकता आती है.
एक्रेलिक कलर से बनाते हैं सुंदर पेंटिंग
अरुण छोटे-छोटे कैनवस पर ऐक्रेलिक कलर का इस्तेमाल कर पेंटिंग करते हैं. उनका कहना था कि वह छोटे-छोटे कैनवस इसलिए बनाते हैं क्योंकि यह लोगों को कैरी करने में और किसी को गिफ्ट देने में आसानी होती है.
अपने अंदर की कला को पहचानें लोग
इसके अलावा उन्होंने जो लोग निराश हैं और अपनी खूबियों को नहीं पहचान पा रहे हैं उनको मैसेज देते हुए कहा कि आपके अंदर जो भी कला है उसे पहचानें और हमेशा खुश रहें तभी आप इस जिंदगी को खुशी से जी पाएंगे.