नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के खानपुर इलाके में स्थित एक पार्क में नगर निगम की लापरवाही से लोगों को काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है. इस पार्क में न तो झाड़ू लगाई जाती है और न ही सफाई हो सकती है.
पढ़ें- दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र 8 से 16 मार्च के बीच होगा
पार्क में बेंचें टूटी पड़ी हैं. चारों तरफ गंदगी बिखरी पड़ी है. बिना साफ-सफाई के ही पार्क में लोग घूमने को मजबूर हैं. स्थानीय लोगों ने इसकी कई बार नगर निगम में शिकायत भी की है, लेकिन इतनी बार शिकायत करने के बावजूद भी नगर निगम की तरफ से कोई भी सफाईकर्मी इस पार्क की देखभाल के लिए नहीं आता.
पढ़ें- केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन ने लगवाई कोरोना वैक्सीन
ईटीवी भारत से बात करते हुए कांग्रेस नेता ओम प्रकाश चौधरी ने स्थानीय निगम पार्षद और निगम में बैठी बीजेपी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि निगम में बैठी बीजेपी कुछ भी काम नहीं कर रही है. आज पार्क की हालत आप देख सकते हैं. यहां पर टॉयलेट तक नहीं बना हुआ है. गंदगी का आलम इतना है कि लोगों को बीमारी का डर सताता रहता है. इतनी गंदगी से लोग बीमार भी हो सकते हैं, आखिर उसका जिम्मेदार कौन होगा.