नई दिल्ली: राजधानी के सफदरजंग अस्पताल में मरीजों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए डिजिटल ओपीडी की शुरुआत कर दी गई है. यहां साइकेट्री डिपार्टमेंट के लिए एक नया डिजिटल ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर खोल दिया गया है. अस्पताल के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ. बीएल शेरवाल ने साइकेट्री डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज वर्मा एवं सभी अतिरिक्त चिकित्सा अधीक्षकों की उपस्थिति में डिजिटल ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर का उद्घाटन किया.
इस अवसर पर एमएस डॉ. बीएल शेरवाल ने कहा कि अस्पताल में मरीजों का भारी दबाव है, जिसके कारण बेड्स के लिए उन्हें काफी परेशान होना पड़ता है. ओपीडी में भी सभी मरीज डॉक्टरों को दिखा नहीं पाते हैं. एसलिए अस्पताल में डिजिटल ओपीडी शुरू करने का विचार आया. इसकी शुरुआत सबसे पहले साइकेट्री डिपार्टमेंट में की गई है. यहां मरीजों को बेहतर मानसिक स्वास्थ्य का लाभ मिलेगा.
मरीजों का रिकॉर्ड रखना होगा आसान: सफदरजंग अस्पताल के साइकेट्री डिपार्टमेंट के विभागाध्यक्ष डॉ. पंकज वर्मा ने बताया कि प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया की तर्ज पर हमारा अस्पताल भी डिजिटल हो रहा है. हमारे विभाग के ओपीडी सिस्टम को सेंट्रली डिजिटाइज्ड करने के लिए डिजिटल ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर की शुरुआत की गई है. इससे मरीजों का रिकॉर्ड रखने की व्यवस्था बहुत अच्छी हो गई है. हमारे विभाग में हर दिन लगभग 50-60 नए मरीज और 200-300 पुराने मरीज आते हैं. सुबह की ओपीडी में केवल वयस्क मरीजों को ही देखा जाता है. वहीं सप्ताह के तीन दिन सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को दोपहर 2-4 बजे बच्चों के लिए विशेष ओपीडी चलाई जाती है, जिसमें औसतन 15 नए मरीज और 40 पुराने मरीज आते हैं. इसमें सोमवार को नशा छुड़ाने, बुधवार को बच्चों के गाइडेंस क्लीनिक और शुक्रवार को यौन शोषण से जुड़े मामलों को देखा जाता है.
नए काउंटर पर नए मरीजों का होगा रजिस्ट्रेशन: वहीं विभाग के एसआर डॉ. गणेश मीणा ने बताया कि सफदरजंग अस्पताल में लगभग 18 कॉमन ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर है. इसके अलावा हर स्पेशिएलिटी सेवा के लिए संबंधित विभाग में ही रजिस्ट्रेशन हो जाती है. ऐसे ही साइकेट्री डिपार्टमेंट में भी मरीजों का अलग से रजिस्ट्रेशन किया जाता है. यहां जो मरीज इलाज के लिए आते हैं उनके लिए पहले एक ही रजिस्ट्रेशन काउंटर था, जिसके कारण मरीजों को ओपीडी कार्ड के लिए लंबी कतार में लगना पड़ता था. लेकिन अब एक और नया डिजिटल काउंटर खुलने से मरीजों को ओपीडी कार्ड बनवाने में सुविधा होगी.
यह भी पढ़ें-175 किलो के ऑस्ट्रेलियन मरीज की हुई एडवांस्ड मिनिमली इन्वेसिव रोबोटिक सर्जरी
उन्होंने यह भी बताया कि सामान्य तौर पर साइक्रेट्री डिपार्टमेंट में लंबा इलाज चलता है. अभी तक इस विभाग में केवल एक ओपीडी रजिस्ट्रेशन काउंटर होने के कारण मरीजों को लंबे समय तक काउंटर पर इंतजार करना पड़ता था. लेकिन अब दो काउंटर होने से मरीजों का दबाव थोड़ा कम होगा और उन्हें रजिस्ट्रेशन के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा. उन्होंने बताया कि नए काउंटर पर नए मरीजों का ओपीडी रजिस्ट्रेशन कार्ड बनेगा और पुराने काउटंर पर पुराने मरीजों का फॉलोअप रजिस्ट्रेशन होगा.
यह भी पढ़ें-अंबेडकर हॉस्पिटल का विधायक अजय दत्त ने किया उद्घाटन, कोविड अस्पताल से सामान्य अस्पताल में बदला