ETV Bharat / state

अंबेडकर नगरः दुग्गल कॉलोनी में सीवर लाइन का खस्ता हाल, कागजों में काम पूरा, जमीन पर अधूरा - खानपुर में सड़क और सीवर लाइन का हाल बेहाल

दक्षिणी दिल्ली के अंबेडकर नगर के दुग्गल कॉलोनी में रह रहे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. स्थानीय निवासियों का कहना है कि 2008 में सीवर लाइन बिछाने का टेंडर पास हुआ था, लेकिन इसका सिर्फ 30 प्रतिशत ही काम पूरा हो सका है. इस कारण सीवर का पानी लोगों के घरों में घुस जा रहा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Mar 27, 2023, 3:45 PM IST

अंबेडकर नगर के दुग्गल कॉलोनी के लोगों को हो रही परेशानी

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर वार्ड के दुग्गल कॉलोनी इलाके में इन दिनों स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. दुग्गल कॉलोनी इलाके में सड़कों की हालात खस्ताहाल होने को लेकर कई सारी परेशानियों का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने लिखित में विधायक और संबंधित विभाग को शिकायत भी दी है, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं है. इलाके में इन दिनों बुरा हाल है कि लोगों के घरों में सीवर का पानी घुस रहा है.

दुग्गल कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट मनु त्यागी ने बताया कि दुग्गल कॉलोनी एरिया का साल 2008 में सभी जगह सीवर लाइन बिछाने का टेंडर पास हुआ था, लेकिन अभी तक सिर्फ 30% काम ही हो पाया है. पहले सड़कों को बनाते हैं, फिर सड़कों को तोड़ते हैं. उसके बाद फिर से सीवर लाइन डालते हैं और उसे भी ठीक तरह से नहीं डालते. फिर सड़क को तोड़ देते हैं और बार-बार सड़क तोड़ने का और सीवर लाइन डालने का काम चलता रहता है. इस कारण कोई भी काम ठीक से नहीं किया जा रहा है. कई काम तो ऐसे हैं जो सिर्फ कागजातों में ही पूरा होते दिखाया गया है. ये लोग जब विधायक के पास जाते हैं, तो विधायक सुनने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक काे लेकर बांदा से गुजरा यूपी पुलिस का काफिला, 40 मिनट में पहुंचेगा चित्रकूट

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि सभी की एक जैसी समस्या है. कई महिलाओं के घरों में सीवर का पानी घुस जाता है. अभी तो गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई है. हमारे यहां सीवर पूरी तरह से ब्लॉकेज हैं. उन्हें साफ-सफाई करवाने के लिए हमें खुद पैसे देने पड़ते हैं. उन्हें प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा यह सब करवाना पड़ता है. सरकार की तरफ से कोई बात नहीं की जा रही है और ना ही सफाई कर्मी आता है. सीवर पूरी तरह से भरा हुआ है, जिसकी वजह से घरों में गंदा पानी बह रहा है. नई सीवर लाइन अभी तक नहीं डाली गई है.

ये भी पढ़ेंः Akanksha Suicide Case: 'मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की है', आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया आरोप

अंबेडकर नगर के दुग्गल कॉलोनी के लोगों को हो रही परेशानी

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली के अंबेडकर नगर विधानसभा क्षेत्र के खानपुर वार्ड के दुग्गल कॉलोनी इलाके में इन दिनों स्थानीय लोगों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रहना पड़ रहा है. दुग्गल कॉलोनी इलाके में सड़कों की हालात खस्ताहाल होने को लेकर कई सारी परेशानियों का सामना स्थानीय लोगों को करना पड़ रहा है. इसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों और आरडब्ल्यूए के सदस्यों ने लिखित में विधायक और संबंधित विभाग को शिकायत भी दी है, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं है. इलाके में इन दिनों बुरा हाल है कि लोगों के घरों में सीवर का पानी घुस रहा है.

दुग्गल कॉलोनी आरडब्ल्यूए के प्रेसिडेंट मनु त्यागी ने बताया कि दुग्गल कॉलोनी एरिया का साल 2008 में सभी जगह सीवर लाइन बिछाने का टेंडर पास हुआ था, लेकिन अभी तक सिर्फ 30% काम ही हो पाया है. पहले सड़कों को बनाते हैं, फिर सड़कों को तोड़ते हैं. उसके बाद फिर से सीवर लाइन डालते हैं और उसे भी ठीक तरह से नहीं डालते. फिर सड़क को तोड़ देते हैं और बार-बार सड़क तोड़ने का और सीवर लाइन डालने का काम चलता रहता है. इस कारण कोई भी काम ठीक से नहीं किया जा रहा है. कई काम तो ऐसे हैं जो सिर्फ कागजातों में ही पूरा होते दिखाया गया है. ये लोग जब विधायक के पास जाते हैं, तो विधायक सुनने को तैयार नहीं हैं.

ये भी पढ़ेंः अतीक काे लेकर बांदा से गुजरा यूपी पुलिस का काफिला, 40 मिनट में पहुंचेगा चित्रकूट

स्थानीय महिलाओं ने बताया कि सभी की एक जैसी समस्या है. कई महिलाओं के घरों में सीवर का पानी घुस जाता है. अभी तो गर्मी की शुरुआत भी नहीं हुई है. हमारे यहां सीवर पूरी तरह से ब्लॉकेज हैं. उन्हें साफ-सफाई करवाने के लिए हमें खुद पैसे देने पड़ते हैं. उन्हें प्राइवेट कर्मचारियों के द्वारा यह सब करवाना पड़ता है. सरकार की तरफ से कोई बात नहीं की जा रही है और ना ही सफाई कर्मी आता है. सीवर पूरी तरह से भरा हुआ है, जिसकी वजह से घरों में गंदा पानी बह रहा है. नई सीवर लाइन अभी तक नहीं डाली गई है.

ये भी पढ़ेंः Akanksha Suicide Case: 'मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड ने ही उसकी हत्या की है', आकांक्षा दुबे की मां ने लगाया आरोप

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.