नई दिल्ली: सेंट्रल दिल्ली थाना देशबंधु गुप्ता रोड की पुलिस ने एक गैंग को पकड़ा है. जिनके पास से 2 बाइक और 2 स्कूटी बरामद की गई है. चारों आरोपी किसी वारदात को अंजाम देने निकले थे, लेकिन पुलिस ने पहले ही प्रेम ढाबा पॉइंट पर चेकिंग के दौरान पकड़ लिया.
शुरुआत में चारों आरोपी अलग-अलग जगह से निकले, फिर प्रेम ढाबा पॉइंट तक आते 2-2 के ग्रुप में बाइक्स पर सवार हो साथ आकर मिल गए. थाना देशबंधु गुप्ता रोड की पुलिस प्रेम ढाबा पॉइंट पर चेकिंग कर रही थी.
चेकिंग के दौरान ये चारों आरोपी 2 बाइक पर आए. पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की तो उनके पास बाइक के कागजात नहीं मिले. जिसके बाद चारों आरोपी से पूछताछ की गई.
पूछताछ में पता चला कि चारों अभियुक्त 2 गाड़ियों को दूसरे-दूसरे स्थानों पर खड़ी करके बाइक से जा रहे थे. पुलिस ने बदमाशों के इरादों पर पानी फेर दिया.
चोरी के वाहन से करते थे वारदात
चारों अभियुक्तों से 2 स्कूटी और 2 बाइक्स बरामद की गई हैं. पूछताछ करने पर पता चला कि ये चारों गाड़ियां चोरी की हैं. जिन्हें ये आरोपी स्नैचिंग, जेब काटने जैसी वारदातों में इस्तेमाल करते थे.
मामला दर्ज कर चारों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है. चारों के ऊपर अलग-अलग थानों में करीब डेढ़ सौ मामले दर्ज हैं.