ETV Bharat / state

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की अनूठी पहल, सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया अभियान

author img

By

Published : Jan 19, 2021, 12:22 AM IST

दिल्ली ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने दिल्ली के एम्स गेट नंबर 2 के सामने रिंग रोड से एक अभियान की शुरुआत की है. इसके तहत ट्रैफिक पुलिस सड़क पर बिना हेलमेट पहने हुए लोगों को चालान करने के बाद उन्हें हेलमेट भी देगी.

delhi traffic police special campaign
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस अभियान

नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल सड़क सुरक्षा को लेकर एक अभियान की शुरुआत की है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस सड़क पर बिना हेलमेट पहने हुए लोगों को चालान करने के बाद उन्हें हेलमेट भी देगी. ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यह कदम उठाया है.

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया अभियान

दिल्ली ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने एम्स गेट नंबर 2 के सामने रिंग रोड से इस अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर जसवंत सिंह, महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर सीमा के साथ कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात के नियमों के पालन के बारे में लोगों को जानकारी भी दी. वहीं जेके टायर्स के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा संदेशों वाले कार्ड बोर्ड प्रदर्शित किए.

यह भी पढ़ेंः-वाहन चलाते समय मानने होंगे ये 2 नियम, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

इस दौरान एनजीओ 'इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन' के स्वयंसेवकों ने यात्रियों को हेलमेट वितरित किए. साथ ही लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई. बताया गया कि इसी तरह के अभियान दक्षिणी रेंज के सभी क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित संपूर्ण 'सड़क सुरक्षा माह' के तहत इस अभियान की शुरुआत की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी.

नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने इस साल सड़क सुरक्षा को लेकर एक अभियान की शुरुआत की है. जिसमें ट्रैफिक पुलिस सड़क पर बिना हेलमेट पहने हुए लोगों को चालान करने के बाद उन्हें हेलमेट भी देगी. ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों को जागरूक करने और यातायात नियमों का पालन कराने के लिए यह कदम उठाया है.

सड़क सुरक्षा को लेकर चलाया अभियान

दिल्ली ट्रैफिक डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने एम्स गेट नंबर 2 के सामने रिंग रोड से इस अभियान की शुरुआत की है. इस दौरान ट्रैफिक पुलिस इंस्पेक्टर जसवंत सिंह, महिला ट्रैफिक इंस्पेक्टर सीमा के साथ कई ट्रैफिक पुलिसकर्मियों ने यातायात के नियमों के पालन के बारे में लोगों को जानकारी भी दी. वहीं जेके टायर्स के स्वयंसेवकों ने सड़क सुरक्षा संदेशों वाले कार्ड बोर्ड प्रदर्शित किए.

यह भी पढ़ेंः-वाहन चलाते समय मानने होंगे ये 2 नियम, नहीं तो भरना पड़ेगा भारी जुर्माना

इस दौरान एनजीओ 'इंडियन हेड इंजरी फाउंडेशन' के स्वयंसेवकों ने यात्रियों को हेलमेट वितरित किए. साथ ही लोगों को यातायात नियमों की जानकारी भी दी गई. बताया गया कि इसी तरह के अभियान दक्षिणी रेंज के सभी क्षेत्रों में आयोजित किए जाएंगे. बता दें कि दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा आयोजित संपूर्ण 'सड़क सुरक्षा माह' के तहत इस अभियान की शुरुआत की गई है, जो आगे भी जारी रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.